केंद्र का Telecom कंपनियों को आदेश, अंतराष्ट्रीय कॉल और मैसेज को 2 साल तक सुरक्षित रखना अनिवार्य
Storage of Call Data Records: दूरसंचार विभाग की तरफ से जारी सर्कुलर में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के लिए International Calls और संदेशों को अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखने को लेकर आदेश जारी किया गया है
![केंद्र का Telecom कंपनियों को आदेश, अंतराष्ट्रीय कॉल और मैसेज को 2 साल तक सुरक्षित रखना अनिवार्य Telecom department Of Indian government mandated storage of international calls, satellite phone calls, conference calls and messages केंद्र का Telecom कंपनियों को आदेश, अंतराष्ट्रीय कॉल और मैसेज को 2 साल तक सुरक्षित रखना अनिवार्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/d82d0cb4ac00dbdc21e24eb0815dcffe_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telecom Department Circulars: सरकार ने सामान्य दूरसंचार नेटवर्क के साथ ही इंटरनेट (Internet) के जरिये विदेश से की जाने वाली कॉल, सैटेलाइट फोन कॉल (Satellite Phone Calls), कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference calls) और संदेशों को कम-से-कम दो साल के लिए सुरक्षित (Store) रखने को अनिवार्य कर दिया है. दूरसंचार विभाग (Telecom Department) की तरफ से जारी एक परिपत्र में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय कॉल एवं संदेशों को अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखने के बारे में आदेश जारी किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय कॉल और मैसेज को सुरक्षित रखना अनिवार्य
दूरसंचार विभाग ने यह कदम गत दिसंबर में एकीकृत लाइसेंस (Unified Licence) में किए गए संशोधन के बाद उठाया है जिसमें कॉल डेटा रिकॉर्ड के अलावा इंटरनेट ब्योरे को दो साल के लिए सुरक्षित रखना अनिवार्य किया गया था. पहले यह प्रावधान सिर्फ एक साल के लिए ही लागू था. एकीकृत लाइसेंस धारक कंपनियों में भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन जियो, बीएसएनएल (BSNL) हैं. वे अपने ग्राहकों को सैटेलाइट फोन सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दूरसंचार सेवाएं प्रदान करती हैं.
UP Election: अखिलेश बोले- BJP के आपराधिक छवि के उम्मीदवारों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी
कॉल डेटा रिकॉर्ड और आईपी रिकॉर्ड 2 साल के लिए स्टोर करने होंगे
पिछले शुक्रवार को विभाग की तरफ से जारी इस परिपत्र के मुताबिक, लाइसेंसधारक कंपनियों को कॉल डेटा रिकॉर्ड (Call Data Records), आईपी रिकॉर्ड और सभी वाणिज्यिक रिकॉर्ड कम-से-कम दो साल के लिए स्टोर करने होंगे ताकि सरकार सुरक्षा कारणों से उनकी जांच कर सकें. दो साल की अवधि पूरा होने के बाद कंपनियां इस आंकड़े को नष्ट कर सकती हैं, बशर्ते कि किसी खास मामले में कोई निर्देश न दिया गया हो. एकीकृत लाइसेंस (Unified Licence) संबंधी प्रावधानों में किए गए बदलाव टाटा कम्युनिकेशंस, सिस्को वेबेक्स, एटीएंडटी ग्लोबल नेटवर्क पर भी लागू होंगे जिन्होंने इन लाइसेंसों को खरीदा है.
Watch : लड़की ने डांस करते-करते किया ‘कुर्सी तोड़’ स्टेप्स, फिर जो हुआ वो देखकर नहीं रुकेगी हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)