Telangana Student Suicide: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने मंगवार (9 मई) को इंटरमीडिएट एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी किया था. रिजल्ट आने के बाद से अब तक सामने आए मामलों के मुताबिक, 6 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसमें 5 छात्र हैदराबाद और एक निजामाबाद के शामिल थे. आत्महत्या करने वालों में तीन लड़कियां भी शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि हैदराबाद के वनस्थलीपुरम में एक 17 साल की लड़की ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. रायदुर्गम में एक 16 वर्षीय लड़की, जो इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की छात्रा भी थी उसने भी आत्महत्या कर ली. पंजागुट्टा में इंटरमीडिएट के द्वितीय वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली. नेरेडमेट और सैफाबाद में मंगलवार (9 मई) को इंटरमीडिएट के द्वितीय वर्ष के छात्रों में से दो लड़कों ने आत्महत्या कर ली. वहीं, निजामाबाद के अरमूर में परीक्षा में फेल हुए इंटरमीडिएट के प्रथम वर्ष के छात्र ने भी आत्महत्या कर ली.
आंध्र प्रदेश में रिजल्ट के बाद 9 छात्रों ने किया था सुसाइड
अप्रैल में, तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में एक गवर्नमेंट रेजिडेंशियल स्कूल में पढ़ने वाले एक आदिवासी छात्र ने एमबीबीएस सीट हासिल करने के लिए पर्याप्त अंक नहीं मिलने के डर से आत्महत्या कर ली थी. दो हफ्ते से भी कम समय पहले, आंध्र प्रदेश में कक्षा 11 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के 48 घंटों के अंदर नौ छात्रों की आत्महत्या से मौत हो गई थी.
तेलंगाना में आत्महत्या से छात्रों की मौत का इतिहास
इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद तेलंगाना में आत्महत्या से छात्रों की मौत का इतिहास रहा है. दिसंबर 2021 में, छह छात्रों की आत्महत्या से मौत के बाद सरकार ने छात्रों पर तनाव कम करने के लिए सभी को पास घोषित किया था. ताकि वे इंटरमीडिएट के फाइनल एग्जाम में शामिल हो सकें.
ये भी पढ़ें: