मुंबई: देश में कोरोना वायरस संक्रमण पर रोकथाम के लिये लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान टीवी दर्शकों की संख्या 37 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गयी है. ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि पूरी दुनिया में लॉकडाउन की वजह से टीवी दर्शकों की संख्या बढ़ी है.


बार्क ने कहा कि 27 मार्च से शुरू सप्ताह के दौरान बढ़े दर्शकों में पुरुषों की संख्या अधिक है. लोग खबरों और इंफोटेनमेंट श्रेणी को देखना अधिक पसंद कर रहे हैं.


उसने कहा कि दैनिक दर्शकों की संख्या औसतन 6.2 करोड़ रोजाना बढ़ी है. लोगों ने सप्ताह के दौरान टीवी देखने में 1,200 अरब मिनट खर्च किये हैं.


भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2300 के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 50 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 171 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटे में COVID-19 से 328 लोग संक्रमित हुए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है.