'मानना पड़ेगा, फोटो तो अच्छी आई, कॉन्फिडेंस और पोस्ट भी नेक्स्ट लेवल'- बीजेपी नेता ने पहले की राहुल गांधी की तारीफ फिर...
Temjen Imna Praises Rahul Gandhi: नगालैंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना एलोंग सोशल मीडिया पर अपने चुटीले अंदाज के लिए मशहूर है.अब उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ में कुछ ऐसा कहा है.
!['मानना पड़ेगा, फोटो तो अच्छी आई, कॉन्फिडेंस और पोस्ट भी नेक्स्ट लेवल'- बीजेपी नेता ने पहले की राहुल गांधी की तारीफ फिर... Temjen Imna Nagaland BJP chief praised Congress leader Rahul Gandhi for his photograph from London 'मानना पड़ेगा, फोटो तो अच्छी आई, कॉन्फिडेंस और पोस्ट भी नेक्स्ट लेवल'- बीजेपी नेता ने पहले की राहुल गांधी की तारीफ फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/08/6f4caf42087553d95aad87dcb7aa66021678268908672503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Temjen Imna Praises Rahul Gandhi: नगालैंड बीजेपी चीफ तेमजेन इमना एलोंग सोशल मीडिया पर अपने अंदाजे बयां को लेकर खासे मशहूर हैं. भले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन दौरे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच लगातार बहस हो रही है, लेकिन इस बीच एमएलए इमना ने लंदन में खिंचवाई गई उनकी फोटो की तारीफ की है. इसके साथ ही हाजिरजवाब इमना ने कांग्रेस के नेता को इतनी इज्जत देने के बाद ऐसा तंज किया है कि खुद ब खुद हंसी छूट पड़ेगी.
'राहुल गांधी पीएम मैटेरियल'
नगालैंड बीजेपी चीफ तेमजेन इमना एलोंग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन दौरे को लेकर जारी बीजेपी-कांग्रेस के तनातनी के बीच लंदन में खींची गई उनकी एक तस्वीर को सराहा है. जनजातीय मामलों के मंत्री ने ट्विटर पर कांग्रेस नेता की तारीफ की. दरअसल शार्प सूट और कटी हुई दाढ़ी में राहुल गांधी की फोटो ने इंटरनेट पर तूफान मचा रखा है और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें 'पीएम मैटेरियल' तक कह डाला है.
इसी को लेकर बीजेपी एमएलए इमना ने राहुल गांधी की तारीफ के कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने ट्विटर पोस्ट में कांग्रेस नेता के आत्मविश्वास और स्टाइल की भी तारीफ की है. अपनी पोस्ट में इमना ने लिखा, "मानना पड़ेगा, फोटो तो अच्छी आई, कॉन्फिडेंस और पोस्ट भी नेक्स्ट लेवल है."
Stand up for what you believe in, even if it means you stand alone. pic.twitter.com/dV3fG4NfB9
— Congress (@INCIndia) March 6, 2023
कैप्शन की नकल पर किया तंज
राहुल गांधी की इतनी तारीफ के बाद नगालैंड के इस मशहूर बीजेपी नेता ने उनको हकीकत से रूबरू कराने से भी परहेज नहीं किया. तेमजेन इमना नेराहुल को तस्वीर के लिए कैप्शन की नकल करने पर कांग्रेस पर तंज किया. उन्होंने कैप्शन में लिखे गए नकल वाले वाक्यों को साझा करते हुए पोस्ट किया, "कम से कम कैप्शन खुद लिखें."
बीजेपी नेता की तारीफ की ये पोस्ट ऐसे वक्त में आई है जब उनकी पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के लिए किए गए राहुल गांधी के कॉमेंट्स पर पलटवार करने में व्यस्त है. दो दिन पहले लंदन में ब्रिटिश सांसदों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में विपक्ष अक्सर चुप हो जाता है और सांसद होना आसान नहीं है.
कम से कम Caption तो खुद लिखा करो 🙄 pic.twitter.com/YvHUyfKGZF
— Temjen Imna Along (@AlongImna) March 8, 2023
गांधी ने भारत में लोकतंत्र के मुद्दों को ठीक करने के लिए विदेशी हस्तक्षेप की भी मांग की, लेकिन बाद में कहा कि वे आंतरिक मुद्दे थे और आंतरिक समाधान की जरूरत थी. राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार, कंचन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता के बुधवार को किए "दावे" अपने "सांसद के तौर पर खराब प्रदर्शन" को कवर करने के लिए थे.
ट्वीट्स की एक चेन में, कंचन गुप्ता ने कहा कि वायनाड सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी "केरल औसत से काफी कम" थी. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का दावा निराधार है कि भारत की संसद में विपक्ष खामोश है, सांसद के तौर पर अपने खुद के सुस्त प्रदर्शन और कार्यवाही में असाधारण तौर से कम भागीदारी को कवर करने के लिए है.
Rahul Gandhi’s baseless claim that Opposition is silenced in India’s Parliament is to cover his own tardy performance as MP and exceptionally low participation in proceedings.
— Kanchan Gupta 🇮🇳 (@KanchanGupta) March 7, 2023
His attendance is way lower than Kerala average; way way lower than national average.
n1 pic.twitter.com/2uKjTmkD7e
उनकी मौजूदगी केरल के औसत से काफी कम है जो राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है." कंचन गुप्ता ने कहा, "भारत की संसद के पूरे सत्र हुए हैं जब कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने जीरो अटेंडेंस हासिल की है."
ये भी पढ़ें: Nagaland Election Results: 'हार कर जीतने वाले को...', नगालैंड BJP चीफ तेमजेन एलोंग ने फोटो के साथ किया ये ट्वीट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)