Temjen Imna Praises Rahul Gandhi: नगालैंड बीजेपी चीफ तेमजेन इमना एलोंग सोशल मीडिया पर अपने अंदाजे बयां को लेकर खासे मशहूर हैं. भले ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन दौरे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच लगातार बहस हो रही है, लेकिन इस बीच एमएलए इमना ने लंदन में खिंचवाई गई उनकी फोटो की तारीफ की है. इसके साथ ही हाजिरजवाब इमना ने कांग्रेस के नेता को इतनी इज्जत देने के बाद ऐसा तंज किया है कि खुद ब खुद हंसी छूट पड़ेगी.
'राहुल गांधी पीएम मैटेरियल'
नगालैंड बीजेपी चीफ तेमजेन इमना एलोंग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन दौरे को लेकर जारी बीजेपी-कांग्रेस के तनातनी के बीच लंदन में खींची गई उनकी एक तस्वीर को सराहा है. जनजातीय मामलों के मंत्री ने ट्विटर पर कांग्रेस नेता की तारीफ की. दरअसल शार्प सूट और कटी हुई दाढ़ी में राहुल गांधी की फोटो ने इंटरनेट पर तूफान मचा रखा है और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें 'पीएम मैटेरियल' तक कह डाला है.
इसी को लेकर बीजेपी एमएलए इमना ने राहुल गांधी की तारीफ के कसीदे पढ़े हैं. उन्होंने ट्विटर पोस्ट में कांग्रेस नेता के आत्मविश्वास और स्टाइल की भी तारीफ की है. अपनी पोस्ट में इमना ने लिखा, "मानना पड़ेगा, फोटो तो अच्छी आई, कॉन्फिडेंस और पोस्ट भी नेक्स्ट लेवल है."
कैप्शन की नकल पर किया तंज
राहुल गांधी की इतनी तारीफ के बाद नगालैंड के इस मशहूर बीजेपी नेता ने उनको हकीकत से रूबरू कराने से भी परहेज नहीं किया. तेमजेन इमना नेराहुल को तस्वीर के लिए कैप्शन की नकल करने पर कांग्रेस पर तंज किया. उन्होंने कैप्शन में लिखे गए नकल वाले वाक्यों को साझा करते हुए पोस्ट किया, "कम से कम कैप्शन खुद लिखें."
बीजेपी नेता की तारीफ की ये पोस्ट ऐसे वक्त में आई है जब उनकी पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के लिए किए गए राहुल गांधी के कॉमेंट्स पर पलटवार करने में व्यस्त है. दो दिन पहले लंदन में ब्रिटिश सांसदों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में विपक्ष अक्सर चुप हो जाता है और सांसद होना आसान नहीं है.
गांधी ने भारत में लोकतंत्र के मुद्दों को ठीक करने के लिए विदेशी हस्तक्षेप की भी मांग की, लेकिन बाद में कहा कि वे आंतरिक मुद्दे थे और आंतरिक समाधान की जरूरत थी. राहुल गांधी के आरोपों के जवाब में, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार, कंचन गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता के बुधवार को किए "दावे" अपने "सांसद के तौर पर खराब प्रदर्शन" को कवर करने के लिए थे.
ट्वीट्स की एक चेन में, कंचन गुप्ता ने कहा कि वायनाड सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी "केरल औसत से काफी कम" थी. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी का दावा निराधार है कि भारत की संसद में विपक्ष खामोश है, सांसद के तौर पर अपने खुद के सुस्त प्रदर्शन और कार्यवाही में असाधारण तौर से कम भागीदारी को कवर करने के लिए है.
उनकी मौजूदगी केरल के औसत से काफी कम है जो राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है." कंचन गुप्ता ने कहा, "भारत की संसद के पूरे सत्र हुए हैं जब कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने जीरो अटेंडेंस हासिल की है."
ये भी पढ़ें: Nagaland Election Results: 'हार कर जीतने वाले को...', नगालैंड BJP चीफ तेमजेन एलोंग ने फोटो के साथ किया ये ट्वीट