जम्मू: मॉनसून ने जहाँ देश के ज्यादातर राज्यों में दस्तक दे दी है, वहीं जम्मू में गर्मी और उमस ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है. प्रदेश में बिजली की अनियमित कटौती ने लोगो की दिक्कतों को और भी कई गुना बढ़ा दिया है. जम्मू में इन दिनों पारा 40 डिग्री के पार है और चिलचिलाती गर्मी और बेतहाशा उमस ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है.


शुक्रवार को जहाँ पूरा दिन गर्मी और उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए, वहीँ शनिवार सुबह से ही आसमान पर छाए बादलों ने इस उमस को और बढ़ा दिया है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो शुक्रवार को जम्मू में तापमान 40.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.


अगले हफ्ते जम्मू में हो सकती है बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को तापमान 40 डिग्री से कम ही रहेगा, लेकिन उमस बढ़ जाएगी. वहीं, मौसम विभाग की माने तो शनिवार से जम्मू में मॉनसून सक्रिय होने लगेगा. मौसम विभाग की माने तो रविवार से जम्मू में मॉनसून का असर पड़ेगा और उसके बाद अगले सप्ताह भर जम्मू में बारिश होगी. वहीँ, उमस और गर्मी के बीच जम्मू में लोगो को बिजली की अघोषित कटौती ने परेशान कर दिया है.


यह भी पढ़ें- 


जम्मू कश्मीर में 'अनलॉक-2' के दिशानिर्देश जारी, होटल-रेस्टोरेंट्स को सरकार ने दी बड़ी राहत


ममता बनर्जी बोलीं- बंगाल में बेरोजगारी की दर 6.5%, देश की तुलना में कहीं बेहतर