IMD Weather Forecast in India: पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. राजधानी दिल्ली में रविवार को इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य ही नहीं बल्कि राजस्थान और एमपी भी कड़ाके की ठंड से हाल बेहाल हैं. आने वाले तीन दिनों तक राहत मिलने के आसार भी नहीं हैं. पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है और पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. मौसम ने ऐसी हैरान करने वाली करवट ली है कि लोगों के होश ही उड़ गए. 19 दिसंबर की रात को दिल्ली में 3.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. आज इसके 4 डिग्री तक रहने की संभावना है.  इसकी वजह है कि देश के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में बीते कई दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है. लद्दाख में लगातार दूसरी रात माइनस छह डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. यही हाल जम्मू-कश्मीर का नजर आया. 


मौसम का ये हाल हैरान करने वाला है क्योंकि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 21 जनवरी को 40 दिन का चिल्ले कलां शुरू होता है यानी कड़ाके की सर्दी का सीजन. लेकिन इस बार 18 और 19 तारीख को ही ऐसी सर्दी शुरू हो गई जो आमतौर पर साल के आखिरी दिनों में होती है. हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर आज भी जारी है. सोलन में बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. तापमान माइनस में पहुंच गया है, जिसके बाद कई जगहों पर पानी बर्फ में तब्दील हो गया. 



 


Winter Season: दिल्ली, UP समेत शीत लहर की चपेट में आए कई राज्य, जानें कब मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत


उत्तराखंड में भी सर्दी का प्रकोप


मौसम का ये रूप उत्तराखंड में भी नजर आया. बिना बर्फबारी के भी यमुनोत्री धाम में यमुना नदी के उद्गम स्थान में ही यमुना नदी जम गई है. यह पहली बार होगा जब बिना बारिश और बर्फबारी के यमुनोत्री धाम में अधिकतम तापमान -3 डिग्री और न्यूनतम तापमान -10 डिग्री तक पहुंच गया हो. पानी ने पूरी तरह जम कर बर्फ का रूप ले लिया. ये तो ऊंचे पहाड़ी इलाकों की बात हुई लेकिन राजस्थान के कई इलाके तक ठंड से हाल बेहाल हैं. 


राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान गिरकर माइनस चार डिग्री के करीब पहुंच गया. खेत खलिहान में बर्फ जमने से फसलों को काफी नुकसान होने का अंदेशा है. 10 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब  रविवार को पारा गिरकर माइनस चार डिग्री तक पहुंच गया. बर्फबारी के चलते पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है. वहीं एमपी, झारखंड और छत्तीसगढ़ तक में ठिठुरन महसूस की जा रही है. 


Petrol Diesel Price Today 20 December 2021: आज के पेट्रोल-डीजल के रेट जानें, क्या आपके शहर में सस्ता मिलेगा फ्यूल- यहां पता करें


अगले तीन दिन राहत की उम्मीद नहीं


मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी भारत पूरी तरह से शीत लहर की चपेट में है और अगले तीन दिनों तक इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. अगले दो दिनों में उत्तराखंड के कुछ इलाकों और पंजाब व हरियाणा में 23 और 24 दिसंबर को घना कोहरा भी छाया रह सकता है.