दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलना फिलहाल मुश्किल है. अभी उन्हें कुछ और दिनों तक चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के साये में रहना होगा. पिछले कुछ दिनों से पारा में जबरदस्त गर्मी देखी जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दिल्ली का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार जाने की उम्मीद है. उन्होंने अधिकतम तापमान 22 मई तक रहने का अनुमान लगाया है.


दिल्ली वालों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं


मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक भीषण गर्मी से अभी दिल्ली वालों को छुटकारा मिलने के आसार नहीं हैं. लोगों को कड़क धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों को झेलना होगा. तापमान में अचानक हुई वृद्धि से आनेवाले दिनों में इसका असर देखा जाएगा. फदरजंग में मौसम का तापमान 43 डिग्री पार कर जाएगा. पालम में तो उससे भी ज्यादा एक डिग्री सेल्सियत की बढ़ोतरी देखी जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र पर चक्रवाती तूफान उम्पुन का असर नहीं पड़ेगा.


पश्चिमी विक्षोभ लाएगा मौसम में नरमी


22 मई तक अधिकतम तापमान से मौसम गर्म बना रहेगा. उसके बाद मौसम में कुछ नरमी के संकेत जाहिर किए जा रहे हैं. वैज्ञानिक इसके पीछे पश्चिमी विक्षोभ को अहम कारण मान रहे हैं. दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के एक वैज्ञानिक का मानना है कि 22-23 मई को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तेज हवा चलेगी. हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है.


Prayagraj: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अनूठा फार्मूला, सरकारी राशन की दुकान पर छाता हुआ अनिवार्य


Lockdown 4: प्रदेश सरकार ने जम्मू में सभी दुकानों को खोलने के दिए आदेश, नियम और शर्तें लागू


लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों (Delhi-NCR) में मौसम ने रविवार को अचानक करवट ली. इस दौरान, दिल्ली में कई जगहों पर धूल भरी आंधी चली, जिसके चलते अंधेरा छा गया है और  राहगीरों को सड़क पर चलने में दिक्कत हुई. हालांकि,  मौसम में आए इस बदलाव की वजह से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. वहीं, गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में बारिश हुई, जिससे तापमान में कुछ कमी आने की संभावना जताई जा रही है.