(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली-एनसीआर में पारा जा सकता है 37 पार! बारिश की कोई आस नहीं, जानें देश के मौसम का ताजा हाल
गुजरात के अंदरूनी इलाकों में कुछ जगहों पर हीट वेव है. राजस्थान में 15-16 मार्च से हीट वेव शुरू हुई थी, वहां अब धीरे-धीरे ये कम हो रही है. दिल्ली में हीट वेव नहीं है.
मार्च के महीने में दाखिल होते ही गर्मी का सितम दिल्लीवालों को सताने लगा है. बीते दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था, वहीं आज का तापमान भी 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दस दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि 22 को तेज़ हवा का अनुमान है, जिसके चलते गर्मी को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.
IMD के अनुसार फिलहाल दिल्ली और एनसीआर में लू की स्थिति नही है. लू की स्थिति अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा होने पर पैदा होती हैं. अगर तापमान नॉर्मल से 5 डिग्री ज्यादा रहे तो लू जैसी स्थिति पैदा होती है. हीटवेव के लिए 40 डिग्री सेल्सियस तापमान होना चाहिए. गुजरात के कच्छ, सूरत में 12 मार्च से हीट वेव शुरू हुई थी, लेकिन अब वहां से हीट वेव जा चुकी है. गुजरात के अंदरूनी इलाकों में कुछ जगहों पर हीट वेव है. राजस्थान में 15-16 मार्च से हीट वेव शुरू हुई थी वहां अब धीरे-धीरे ये कम हो रही है. दिल्ली में हीट वेव नहीं है. पिछले साल मार्च महीने में तापमान कम था, इस साल ज्यादा है. 2019 में दिल्ली में 25 -26 मार्च को अधिकतम तापमान 39 डिग्री पर आ गया था. इससे अगर तुलना करें तो इस साल ये उससे कम है.
देश भर के मौसम का हाल
मौसम वैज्ञानिक RK जेनामणि बताते हैं कि दिल्ली का तापमान 34 से 36 के बीच ही है. पिछले 24 घंटें में देखें तो -4.4 पारा नीचे गया है. आज अधिकतम पारा 37 डिग्री पार कर सकता है, लेकिन उसके बाद 22 मार्च को तेज़ हवा चलने से तापमान कंट्रोल में रहेगा. पहाड़ी इलाकों, जैसे जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में तापमान नॉर्मल से 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था. दिल्ली में पूर्वी हवा चलने के कारण ह्यूमिडिटी बढ़ी हुई है.
पोर्ट ब्लेयर में रेड अलर्ट
अंडमान एंड निकोबार में रेड वार्निंग जारी की है. पोर्ट ब्लेयर में वार्निंग जारी की गई है, क्योंकि यहां गहरे बादल बने हुए हैं, जो साइक्लोन का रूप लेगा.
जानें इस हफ्ते का हाल
20 मार्च
अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. आसमान साफ रहने का अनुमान है.
21 मार्च
आसमान साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन अधिकतम तापमान लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने का अनुमान है.
22 मार्च
बढ़ती हुई गर्मी के साथ तेज हवा दिल्ली और एनसीआर में चल सकती है, जिसका असर दोपहर को और मुश्किल होगा, लेकिन अधिकतम तापमान नियंत्रित होने में मदद मिलेगी. अधिकतम तापमान बीते दिन के मुकाबले घटकर 35 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है, वहीं न्यूनतम तापमान बीते दिन जितना ही रहेगा.
23 मार्च
अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, वहीं न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है.
24 मार्च
अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की वढ़ोत्तरी बीते दिन के मुकाबले दर्ज की जा सकती है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार आज दोपहर दिल्ली के आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 168 यानि स्वस्थ की श्रेणी में रहा. सेंट्रल दिल्ली का AQI 170 आंका गया . वहीं नोएडा का AQI 160 यानि स्वस्थ दर्ज हुआ.