भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मानसून अब खत्म होने के कगार पर है और यह अपने आखिरी चरण में प्रवेश कर चुका है. मानसून के खत्म होने के साथ ही अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. बुधवार को दिल्ली में साफ आसमान देखा गया, वहीं सुबह में दिल्ली का न्यनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा.


मौसम विभाग के अनुसार दिए गए आंकड़े के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में अगले एक सप्ताह तक 20-30 किलोमीटर की गति से हवा चलेगी और आसमान साफ रहेगा. जिसका मतलब साफ है कि दिल्ली के लोगों को अगले एक सप्ताह तक तेज गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा.


मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 12 से 15 अगस्त के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे पर बारिश की उम्मीद नहीं है. हालांकि दिल्लीवासियों को 16 अगस्त को गर्मी से राहत मिल सकती है मौसम विभाग ने बताया है कि इस दिन दिल्ली में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.


बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामन्य से एक डिग्री ज्यादा 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


दिल्ली में वायु गुणवत्ता बुधवार को सुबह में मध्यम श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ो के अनुसार सुबह सात बजे प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांका(AQI) 125 रहा. वही मंगलवार को 24 घंटे का औसत AQI 101 रिकॉर्ड किया गया था.


बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 या उससे अधिक AQI को गंभीर माना जाता है.


केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र, सिस्टम औफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च ने मंगलवाल को कहा कि कम बारशि की स्थिति में कच्चे रास्तों पर धूल उड़ेगी. लेकिन उत्तर-फशिचिम से तेज हवा के कारण अधिक वेंटिलेशन होगा, इससे अगले तीन दिनों तक AQI संतोषजनक श्रेणी में रहेगा.


यह भी पढ़ें


भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही ईडी ने कहा- 2016 में एकनाथ खडसे ने MIDC के साथ मीटिंग की थी पर उन्हें एजेंडा नहीं पता 


IPL 2021 के दूसरे चरण में धमाल मचाएगा ऑस्ट्रेलिया का यह ओपनर, सोशल मीडिया पोस्ट से दी जानकारी