(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather: दिल्ली में सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज हुआ तापमान, आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
Delhi weather: दिल्ली में गुरुवार को सामान्य से तीन डिग्री कम तापमान दर्ज किया गया है. IMD का अनुमान है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड बढ़ सकती है.
Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आने वाले दिनों में इसमें और कमी आने का पूर्वानुमान है. भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. इस मौसम में यह अबतक का सबसे कम अधिकतम तापमान है. इससे पहले पांच नवंबर को 26.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
दिल्ली में लुढ़केगा पारा
दिल्ली में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अभी तक का सबसे कम तापमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे रिलेटिव ह्यूमिडिटी 79 प्रतिशत दर्ज की गई.
अब भी ‘गंभीर’ श्रेणी में AQI
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार शाम सात बजे एयर क्वालिटी 419 दर्ज किए जाने के साथ ही एक बार फिर यह ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई. बता दें कि एक्यूआई शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
आने वाला समय में बढ़ेगी ठंड
आईएमडी का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है. अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.
इसे भी पढ़ेंः
Punjab News: विशेष सत्र के दौरान पंजाब विधानसभा में हुआ हंगामा, नवजोत सिंह सिद्धू बोले- विपक्ष डर गया है इसलिए...
Nawab Malik के दामाद ने फडणवीस को भेजा पांच करोड़ के मानहानि का नोटिस, कहा- लिखित रूप से मांगे माफी