Delhi Weather Update: मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में मई के पहले हफ्ते में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. इस दौरान हीट वेव से लोगों को राहत मिलेगी लेकिन आज से 6 मई तक आंधी चलने लोग परेशान हो सकते हैं. मौसम वैज्ञानिक जेनामनि ने बताया कि हमने अनुमान लगाया था कि 2 मई के बाद हीट वेव चला जाएगा अभी बिल्कुल वैसा ही है. मई के पहले सप्ताह में राजधानी दिल्ली का तापमान 40 के आसपास रहेगा. हवाओं के चलने की बात पर जेनामनि ने कहा कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ आ चुका है इसलिए 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही है.
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा दिल्ली पंजाब राजस्थान में विंड की वार्निंग तीन दिन के लिए है. वहीं गरज चमक के साथ बारिश की वार्निंग हिमाचल जम्मू उत्तराखंड को दी गयी है. 6,7 मई तक हीट वेव नहीं है. जेनामनि ने कहा कि मई का तापमान आमतौर पर 45+ माना जाता है. अभी जो वेदर फॉरकास्ट आया है उसमें एमपी, यूपी में तापमान कम रहेगा लेकिन राजस्थान गुजरात दिल्ली में एवरेज हीट वेव रहेगी.
मई महीने के पहले 10 दिन अच्छे रहेंगे
मानसून आने की बात पर जेनामनि कहते हैं कि हमने जो अनुमान लगाया है उसमें मानसून मई 15 तक आ सकता है. राजस्थान, दिल्ली ,पंजाब, हरियाणा में आंधी की स्थिति बन रही है उसके लिए हमारी यलो वार्निंग है. 2 से 6 मई तक इसकी वार्निंग है. दिल्ली में कभी भी ऐसी कंडीशन बन जाएगी, लेकिन क्लाउड अच्छा रहेगा.
साल 2018 में आंधी से 300 लोगों की जान गई थी इसलिए सतर्क रहें
जेनामनि ने कहा कि लोगों को यही सलाह है कि अगर क्लाउड या स्टार्म देखें तो घर पर रहें. जेनामनि कहते है कि आपने देखा होगा साल 2018 की आंधी में लगभग 300 लोगों की जान गयी, अभी मौसम थोड़ा इंटेंश है. इसलिए टेलीविजन देखे, लेटेस्ट अपडेट देखें, वेबसाइट चेक करते रहें, हमारी ओर से जो एडवाइजरी जारी की जाती है उसका पालन करें. सभी सीवियर वेदर से अपने को सुरक्षित रखेंगे क्योंकि क्लाइमेट चेंज बहुत रोल प्ले करता है. जेनामनि कहते हैं कि तापमान कितना चला जाए ये नहीं पता. इस सबको देखते हुए हमें जानकारी रखनी चाहिए. जानकारी अलग-अलग सोर्स से लें. मौसम विभाग ने बताया है कि अंडमान में 4 को हाई प्रेशर बनेगा तेज हवाएं चलेंगी. उसके बाद 6 को लो प्रेशर है.इस लिए सभी को एडवाइज है कि सतर्क रहें.
यह भी पढ़ें-