दिल्ली-NCR में तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार, गुरुवार से इस दिन तक मिलेगी गर्मी से राहत
सोमवार को दिल्ली के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा. वहीं, मौसम विभाग ने 8 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक तापमान में गिरवात देखे जाने की बात की है.
![दिल्ली-NCR में तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार, गुरुवार से इस दिन तक मिलेगी गर्मी से राहत Temperatures in Delhi NCR have crossed 40 degrees from Thursday to this day you will get relief from heat दिल्ली-NCR में तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार, गुरुवार से इस दिन तक मिलेगी गर्मी से राहत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/04110154/delhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिल्ली: अप्रैल महीने की शुरुआत में ही पारे ने दिल्ली-एनसीआर में पारे ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिये है. बीते दिन की बात की जाए तो दिल्ली के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा. दिल्ली के स्पॉट्स कॉम्पलेक्स में तापमान 40.5 डिग्री मापा गया.
सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा दर्ज हुआ तापमान
वहीं, इसके अलावा नरेला में 40.3 डिग्री रहा, पीतमपुरा में तामपान 40.1 मापा गया. सोमवार को दिल्ली का औसत तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा दर्ज हुआ. जिसके बाद माना जा रहा है कि इस साल इस महीने का ये सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी, आया नगर, जाफरपुर इलाकों में तापमान 39 डिग्री से अधिक रहा वहीं, नजफगढ़ में ये तापमान 40.3 मापा गया.
8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक मिलेगी गर्मी से राहत
वहीं, बात अगर नोएडा की जाए तो यहां तापमान 40 डिग्री रहा. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. विभाग ने आंधी समेत बिजली के गिरने की आशंका जताई है. जाहित तौर पर गर्मी से बेहद राहत मिलेगी. वहीं, विभाग ने इस बात की भी सूचना दी है कि 8 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक तापमान में कुछ गिरावत जरूर दर्ज होगी. ये तापमान 36 से 37 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, विभाग ने ये बात भी साफ कर दी है कि 11 अप्रैल के बाद से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी.
यह भी पढ़ें.
अनिल देशमुख के खिलाफ आरोपों की जांच वाले आदेश में बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्या कुछ कहा है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)