Religious Places Live Updates: पाबंदियों के साथ खुले धार्मिक स्थल, सुबह से भक्तों का लगा तांता

कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए देश के कई शहरों की मस्जिदों, मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के लिए जगह-जगह निशान बनाए गए हैं. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Jun 2020 01:54 PM
अमृतसर के दुर्ग्याणा मंदिर में भक्त पूजा करते दिखे. मंदिर के पुजारी ने बताया,'सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को हम फॉलो कर रहे हैं,हमारे मंदिर के बाहर डॉक्टरों की टीम बैठी हुई है जो थर्मल स्क्रीनिंग करके लोगों को मंदिर के अंदर आने देते हैं, यहां प्रसाद की व्यवस्था नहीं की गई है.
अयोध्या में, प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर खोल दिया गया है और भक्त राम लल्ला के दर्शन भी कर सकते हैं. राज्य सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए थे कि प्रवेश द्वार पर सभी धार्मिक स्थलों पर हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर और पल्स ऑक्सीमीटर होना चाहिए ताकि भक्तों को तापमान या ऑक्सीजन के स्तर के लिए स्कैन किया जा सके.

तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर भी खुल गया है. आज से दो दिनों तक ट्रायल रन होगा जिसमें केवल तिरुपति तिरुमाला देवस्थानम के कर्मचारियों को अनुमति दी जाएगी. 10 जून को, मंदिर प्रशासन केवल तिरुमाला के निवासियों को अनुमति देगा. 11 जून से, कंटेनमेंट जोन के लोगों को छोड़कर देश भर के भक्तों को प्रवेश की अनुमति होगी. हर घंटे 500 भक्तों के साथ प्रतिदिन केवल 6,000 भक्तों को ही अनुमति दी जाएगी.
दिल्ली के कालका जी मंदिर में पूजा अर्चना की. सरकार ने आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. दिशानिर्देशों के अनुसार, मूर्तियों, पवित्र पुस्तकोंआदि को छूने की अनुमति नहीं है. दिल्ली के लोधी रोड इलाके में साईं बाबा मंदिर भी भक्तों के लिए फिर से खुल गया. तमाम एहतियात के साथ लोग यहां दर्शन करते दिखे.
अहमदाबाद में इस्कॉन मंदिर में भी भक्तों की भीड़ दिखी. पुजारी ने बताया कि हमारे मंदिर के कुल चार गेट हैं जिसमें से सिर्फ दो गेट ही खोले गए हैं. टोकन के हिसाब से 25 लोग ही अंदर आ सकते हैं. अगर टोकन खत्म हो जाता है तो बाकि के लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं.

पंजाब के हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर), अमृतसर में आज श्रद्दालुओं ने माथा टेका. एक श्रद्दालु ने कहा, "हम सभी को सामाजिक सुरक्षा मानदंडों का पालन करना चाहिए और मास्क पहनने के साथ ही हाथों को बार-बार साफ करने के लिए एहतियाती कदम उठाने चाहिए."

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा और मनोकामना हनुमान मंदिर अभी भी बंद हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने 2-3 सप्ताह तक धार्मिक स्थलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. एक भक्त ने कहा, "पूजा स्थल आज से फिर से खुलने वाले थे लेकिन जब हम यहां आए तो हमें नए आदेश के बारे में पता चला."

उत्तराखंड सरकार ने आज से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक पूजा स्थलों को खोलने की अनुमति दी है. हालांकि, राज्य के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को आने की अनुमति नहीं है. देहरादून में माता वैष्णो देवी गुफ़ा योग मंदिर में पूजा की गई. सीमित संख्या में वहां भक्त दिखाई दिए.
सरकार के गाइडलाइंस के तहत मंदिरों में एक बार में पांच से ज्यादा लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे. धार्मिक स्‍थलों को खोलने के बाबत प्रशासन और पुलिस से आदेश मिलने के बाद भी कुछ नियमों का पालन करना होगा.
दिल्ली: छत्तरपुर मंदिर में भक्त पूजा करते हुए दिखे. सरकार ने आज से धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है. मंदिर में प्रवेश के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं जिसका लोग पालन कर रहे हैं.
दिल्ली के चांदनी चौक की पुरानी गली के पश्चिमी छोर पर स्थित फ़तेहपुरी मस्जिद लोगों की इबादत के लिए खुल गई है. प्रबंधकों ने कहा, 'हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि घर में ही इबादत करें, मस्जिद में कम से कम लोग इबादत के लिए आएं.'
दिल्ली के खान मार्केट में स्थित श्राइन ऑफ वेलंकन्नी चर्च भी आज से दर्शनार्थियों के लिए खुलने जा रहा है. 'चर्च में अब माला, फूल, कैंडल और प्रसाद कुछ भी नहीं चढ़ाया जाएगा. पहले चर्च में कितने भी लोग बैठ सकते थे पर अब दस से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकते.'
अमृतसर के दुर्ग्याणा मंदिर में भक्त पूजा करते दिखे. मंदिर के पुजारी ने बताया, 'सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस को हम फॉलो कर रहे हैं, हमारे मंदिर के बाहर डॉक्टरों की टीम बैठी हुई है जो थर्मल स्क्रीनिंग करके लोगों को मंदिर के अंदर आने देते हैं, यहां प्रसाद की व्यवस्था नहीं की गई है.'
लखनऊ में सरकार द्वारा देशभर में आज से मंदिर खुलने की अनुमति मिलने के बाद हनुमान सेतु मंदिर के बाहर भक्त पूजा करने पहुंचे. एक भक्त ने बताया कि लॉकडाउन के बाद आज पहली बार मंदिर खुला है तो बहुत अच्छा लग रहा है यहां बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर का प्रयोग किया गया है.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: करीब तीन महीने बाद धार्मिक स्थल खुल गए हैं. इसको लेकर राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों की मस्जिदों, मंदिरों में तैयारियां पूरी हो गई हैं. सभी धार्मिक स्थलों पर सेनिटाइजेशन हो रहा है, साथ ही भक्तों के लिए मंदिरों और मस्जिदों में निशान बनाए गए हैं, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और कोरोना के संक्रमण से भी बचा जा सके.


 


दिल्ली की जामा मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरी तैयारियां हैं. जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने कहा, ''हमें मस्जिदों में एहतियात बरतनी होगी, ताकि संक्रमण से बचें और आनेवाले नमाजियों को भी बचाएं. हमने लोगों से अपील की है कि मस्जिद में आने से पहले अपने घर से ही हाथ-मुंह धोकर आएं, मस्जिद की किसी भी चीज को न छुएं. नमाज पढ़ने के लिए अपने घर से चटाई भी साथ लेकर आएं. हमने छोटे बच्चों और 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गो को भी मस्जिद में आने से मना कर दिया है."


 


दिल्ली में कालकाजी मंदिर और झंडेवालान मंदिर भक्तों के आगमन लिए पूरी तरह तैयार है. दर्शन करते वक्त भक्तों को नियमों का पालन करना पड़ रहा है. मंदिरों में लगी घंटियों को कपड़े से ढक दिया गया है. साथ ही मंदिरों में प्रसाद का वितरण भी नहीं होगा. जो भी भक्त दर्शन करने के लिए आ रहा है, उनको दूसरे भक्तों से दूरी बनानी पड़ रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.