नई दिल्ली: भारत मे कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटो में 1,31,968 नए मामले सामने आए है और 780 लोगों की मौत हुई है. इसमें से 83% नए मामले 10 राज्यों से रिपोर्ट हुए हैं. इसी तरह 93% कोरोना संक्रमण से मौत भी 10 राज्यों में हुई है. सबसे ज्यादा नए केस और मौत महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से रिपोर्ट हुए हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटो में 1,31,968 नए मामले सामने आए हैं और 780 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में 1,30,60,542 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है. इस संक्रमण से 1,67,642 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,19,13,292 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है. देश मे अब कुल 9,79,608 एक्टिव केस है, जिनका इलाज चल रहा है. ये कुल संक्रमित मरीजों का 7.50% है.


10 राज्यों से मामले


पिछले 24 घंटो में सामने आए नए मामलों में से 83% नए मामले दस राज्यों से रिपोर्ट हुए है. ये राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 56,286 नए मामले सामने आए है. छत्तीसगढ़ में 10652, उत्तर प्रदेश में 8474, दिल्ली में 7437, कर्नाटक में 6570, केरल में 4353, मध्य प्रदेश में 4324, तमिलनाडु में 4276, गुजरात में 4021 और राजस्थान में 3526 नए मामले रिपोर्ट हुए है.


10 राज्यों में मौत


इसी तरह 93% कोरोना संक्रमण से मौत 10 राज्यों में हुई है. इसमे सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 376 मौतें हुई है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 94, पंजाब में 56, उत्तर प्रदेश में 39, कर्नाटक में 36, गुजरात में 35, मध्य प्रदेश में 27, दिल्ली में 24, तमिलनाडु में 19 और केरल में 18 लोगों की मौत हुई है.


वहीं एक्टिव केस की बात करें तो भारत के कुल एक्टिव केस 9,79,608 में से 73% केस सिर्फ पांच राज्यों में है. ये राज्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल है. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 53.84% एक्टिव केस है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 7.01%, कर्नाटक में 5.50%, उत्तर प्रदेश में 4.06% और केरल में 3.49% एक्टिव केस है जबकि भारत के बाकी राज्यों में 26.09% एक्टिव केस है.


महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान सहित दस राज्यों ने कोरोना के दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में सबसे ज्यादा नए मामले और कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है.


यह भी पढ़ें:
क्या कोरोना की दूसरी लहर के बीच ट्रेन सेवाओं पर लगेगी रोक? रेलवे ने दिया बड़ा बयान