हैदराबाद: आम तौर पर जन्मदिन के मौके पर होने वाली पार्टी के लिए लोग लाखों रुपये बड़ी आसानी से खर्च कर देते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसा करने से बचते हैं. वहीं उनका मकसद जन्मदिन पर होने वाले पैसों का इस्तेमाल समाज के लिए करना होता है. जी हां, इसी तरह की एक मिसाल हैदराबाद में देखने को मिली जहां एक 10 साल की बच्ची ने अपने जन्मदिन पर होने वाले खर्चे का पूरा पैसा समाज कल्याण के लिए देना बेहतर समझा.


दरअसल, हैदराबाद में 10 साल की लड़की ने अपनी जन्मदिन की पार्टी के लिए रखे गए एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिए. राज्य सरकार की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, वरुणिका ने राज्य के नगर प्रशासन मंत्री के टी रामा राव से मिलने की इच्छा जताई और जन कल्याण के लिए एक लाख रुपये दान कर दिए.


उसके पिता यह धनराशि उसकी जन्मदिन की पार्टी पर खर्च करने वाले थे. लड़की ने अपने पिता के साथ राव से मुलाकात की और उन्हें सीएमआरएफ के लिए एक लाख रुपये का चेक दिया. मंत्री ने लड़की के आचरण की प्रशंसा की.