BR Ambedkar Statue In Hyderabad: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हैदराबाद में डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती के मौके पर उनकी 125 फीट की प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर डॉ बीआर आंबेडकर के पोते और वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर भी मौजूद रहे.


आंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश करके उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई. अनावरण के मौके पर सीएम केसीआर ने कहा कि 2024 के चुनाव में देश में हमारी सरकार बनेगी.


दलित बंधु योजना लागू करेंगे


राव ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर पूरे देश में दलित बंधु योजना लागू की जाएगी. साल 2021 में शुरू की गई ‘दलित बंधु योजना’ में अनुसूचित जाति के परिवारों को व्यवसाय शुरू करने के लिए 100 प्रतिशत अनुदान के रूप में 10 लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं. प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना के तहत दिए गए अनुदान को चुकाने की जरूरत नहीं होती.


उन्होंने कहा, “मैं आपको कुछ बातें बताना चाहता हूं. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में अगली सरकार हमारी, हमारी और हमारी ही बनेगी. हो सकता है कि हमारे कुछ शत्रु इसे हजम न कर पाएं. लेकिन रोशनी के लिए एक चिंगारी ही काफी है.”


ये प्रतिमा राज्य सचिवालय के बगल में है. इससे पहले केसीआर ने कहा था कि राज्य सचिवालय के बगल में स्थापित आंबेडकर की प्रतिमा भारत में उनकी सबसे ऊंची प्रतिमा होगी और यह हर रोज लोगों और पूरे राज्य प्रशासन को प्रेरित करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि आंबेडकर की भारत की सबसे ऊंची प्रतिमा, जो राज्य सचिवालय के बगल में बुद्ध प्रतिमा के सामने और तेलंगाना शहीद स्मारक के बगल में स्थित है, हर दिन लोगों और पूरे राज्य प्रशासन को प्रेरणा देगी.


राम वनजी सुतार ने बनाई प्रतिमा


उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों को स्पष्ट किया कि आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण भव्य पैमाने पर होना चाहिए और पूरे तेलंगाना के लोग और देश इस अवसर को बड़े पैमाने पर मनाते हैं. KCR ने जब आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया था उसके बाद से तकनीकी और विनिर्माण उपायों को अंतिम रूप देने में कम से कम दो साल लग गए. इतना बड़ा प्रयास करने के लिए उन्होंने 98 वर्षीय मूर्तिकार राम वनजी सुतार की तारीफ की थी. सरकार पद्म भूषण से सम्मानित सुतार को आमंत्रित करेगी और उन्हें सम्मानित करेगी.






ये भी पढ़ें: 14 महीने, 5वीं बार... PM Modi का स्वागत करने नहीं पहुंचे CM केसीआर, आखिर क्यों बनाकर चल रहे इतनी दूरी?