पूर्वा एक्सप्रेस के खाने में छिपकली मिलने के बाद कैटरर का टेंडर रद्द
सिन्हा ने बिरयानी के पैकेट की तस्वीर भी ली थी और भारतीय रेलवे को टैग करते हुए ट्विटर पर पोस्ट कर दिया था. इसके बाद एक अन्य ट्वीट में यात्री रेल मंत्री सुरेश प्रभु को टैग किया था.
नई दिल्ली: हावड़ा से दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस में परोसी गयी ‘वेज बिरयानी’ में छिपकली मिलने के बाद रेल मंत्रालय ने कैटरर का ठेका रद्द कर दिया. मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है.
इसी बीच प्रभावित यात्री ने कहा कि बिरयानी खाने के कारण उसके मुंह में छाले पड़ गये और दिन में पेशाब करने में दिक्कत हुई. मेघना सिन्हा नामक यात्री ने कल सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि उसके सहयात्री ने बिरयानी ऑर्डर किया और छिपकली पर गौर किये बिना खा लिया. इसके बाद वह यात्री बीमार हो गया.
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता एके सक्सेना ने को बताया, ‘‘भोजन की खराब गुणवत्ता और अधिक रुपये लिए जाने को कतई बर्दाश्त नहीं करने की रेलवे की नीति के अनुरुप रेल प्रशासन ने हावड़ा-नयी दिल्ली ‘पूर्वा एक्सप्रेस’ के कैटरिंग ठेकेदार आर के एसोसिएट्स का ठेका रद्द कर दिया.’’
सिन्हा ने बिरयानी के पैकेट की तस्वीर भी ली थी और भारतीय रेलवे को टैग करते हुए ट्विटर पर पोस्ट कर दिया था. इसके बाद एक अन्य ट्वीट में यात्री रेल मंत्री सुरेश प्रभु को टैग किया था.
मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि आर के एसोसिएट्स को 15 मई, 2014 को पांच साल के लिए पूर्वा एक्सप्रेस का ठेका दिया गया था. रेल मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पिछले साल कैटरर पर 10 लाख रुपये और 7.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.
दूसरी ओर यात्री ने कहा कि उस बिरयानी को खाने के एक दिन बाद उसके मुंह में छाले पड़ गये और पेशाब करने में दिक्कत हुई. इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वकील संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने तीन या चार चम्मच बिरयानी खाई थी तभी उनकी नजर मृत छिपकली पर पड़ी. सिंह ने बताया, ‘‘मुझे बेचैनी महसूस हुई. मेरे सहयात्री ने तत्काल तस्वीर ली और ट्विटर पर पोस्ट कर दी.’’