(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Elections 2022: टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस TMC में शामिल हुए, ममता बनर्जी ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
Mamata in Goa: 2012 के विधानसभा चुनाव और गोवा में 2014 के लोकसभा चुनावों में हार के बाद, तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह गोवा में 2022 के चुनावों में सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
Mamata in Goa: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन दिवसीय गोवा दौरे पर हैं जहां विधानसभा चुनाव होने हैं. शुक्रवार को टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस गोवा में ममता बनर्जी की मौजूदगी में TMC में शामिल हो गए. लिएंडर पेस को डबल्स में सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों में माना जाता है. उन्होंने आठ पुरुष डबल्स और दस मिक्स डबल्स ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. डेविस कप में सबसे ज्यादा डबल्स जीतने का रिकॉर्ड लिएंडर पेस के पास ही है.
इससे पहले पणजी में ममता बनर्जी ने आज टीएमसी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा, 'मैं राजनीति के लिए नहीं विकास के लिए आयी हूं. वो कहते हैं कि ममता बंगाल की है, मैं भारत की हूं कहीं भी जा सकती हूं. उनकी तरफ से मुझे काले झंडे दिखाए. मैंने उनका हाथ जोड़ कर धन्यवाद किया. जब हम काम करते हैं तो विकास के लिए काम करते हैं.'
गोवा में तीन मंदिरों में जाएंगी ममता, मछुआरों से मिलेंगी
ममता बनर्जी गोवा की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन आज तीन प्रतिष्ठित मंदिरों के दर्शन करेंगी. वह मछुआरों और सिविल सोसाईटी के सदस्यों के साथ बातचीत करने वाली हैं. साथ ही राज्य के तृणमूल कांग्रेस के अधिकारियों के साथ बैठक और एक मीडिया कांफ्रेंस भी संबोधित करेंगी. बनर्जी शुक्रवार को मर्दोल में श्री महालसा नारायणी मंदिर, प्रियोल में मंगुशी मंदिर और कुंडिम में तपोभूमि मंदिर के दर्शन करने वाली हैं.
2012 के विधानसभा चुनाव और गोवा में 2014 के लोकसभा चुनावों में हार के बाद, तृणमूल कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह गोवा में 2022 के चुनावों में सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. गोवा के लिए पार्टी की चुनावी रणनीति बनर्जी के राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर तैयार कर रहे हैं.