Violence in Nagaland: म्यांमार सीमा से सटे नागालैंड के मोन जिले में गलत पहचान के कारण हुए ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के हाथों 06 मजदूरों की मौत हो गई. घटना के बाद भड़की हिंसा में एक सैनिक शहीद हो गया और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, अभी तक आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों घटनाओं में कुल मौतों का आंकड़ा करीब एक दर्जन है. सेना ने गलत ऑपरेशन पर खेद जताते हुए न्याय का भरोसा दिया है. नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने घटना की निंदा करते हुए मामले में एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर शोक जताया है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम के एक खुफिया सूचना के आधार पर सेना के पैरा-एसएफ कमांडोज, असम राईफल्स और नागालैंड पुलिस ने मोन जिले के तिरु के करीब ओटिंग गांव में एक 'एम्बुश' लगाया था. इस दौरान एक मिनी ट्रक वहां से गुजरा तो सुरक्षाबलों ने उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में छह स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई. बाद में सभी की पहचान एक कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों के रूप में हुई. इस घटना के बाद गुस्साएं स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी और सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया.
सेना का बयान
सेना की दीमापुर (नागालैंड) स्थित 3 कोर (स्पियर कोर) और असम राईफल्स ने बयान जारी कर बताया कि एक पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर मोन जिले के तिरु में एक 'स्पेस्फिक'ऑपरेशन का प्लान तैयार किया गया था. कोहिमा स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित के शर्मा के मुताबिक, खुफिया सूचना उग्रवादियों के मूवमेंट से जुड़ी थी. बिना ऑपरेशन की ज्यादा जानकारी देते हुए सेना ने कहा कि "घटना और उसके उपरांत हुई (हिंसा) को लेकर गहरा खेद है. घटना में जान गंवाने के कारणों की उच्च स्तर पर जांच की जा रही है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी."
शांति की अपील
सेना के मुताबिक, सुरक्षाबलों के जवान भी गंभीर रूप से घायल हैं और एक सैनिक की चोट लगने के कारण मौत हो गई है. घटना के बाद नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने ट्वीट कर लिखा, "ओटिंग, मोन में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है. उच्च स्तरीय एसआईटी (मामले की) जांच करेगी और देश के कानून के अनुसार न्याय दिलाएगी. सभी वर्गों से शांति की अपील है."
अमित शाह ने जताया दु:ख
गृह मंत्री अमित शाह, जो इन दिनों बीएसएफ के स्थापना दिवस समारोह के लिए जैसलमेर गए हुए हैं, उन्होने ट्वीट कर लिखा, "नागालैंड के ओटिंग, सोम में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना से व्यथित हूं. जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी इस घटना की गहन जांच करेगी ताकि शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया जा सके."
जिले में बना हुआ है तनाव
खबर लिखे जाने तक पूरे मोन जिले में तनाव बना हुआ था. जल्द ही सेना और नागालैंड पुलिस राजधानी कोहिमा में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. उसके बाद ही पूरा घटनाक्रम साफ होगा और मारे गए लोगों की सही सही संख्या कर पता चल पाएगा. आपको बता दें कि हाल ही में मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में असम राईफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनकी पत्नी, बेटे और चार अन्य सैनिकों के वीरगति को प्राप्त होने के बाद से सेना ने म्यांमार सीमा के करीब सक्रिए उग्रवादी संगठनों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन छेड़ रखा है.
ये भी पढ़ें- Omicron Cases: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन वेरिएंट के 7 नए मामले आए सामने, देश में संक्रमितों का आंकड़ा 12 तक पहुंचा