India-Bangladesh Relations: भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से ही दोनों देशों के रिश्तों में गिरावट देखने को मिली है. अब पहली बार भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा पर भी तनातनी देखने को मिली है. इसी बीच अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बांग्लादेश के सीमा बल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कई स्थानों पर पहले से सहमत निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) ने उत्तर और दक्षिण बंगाल सीमांत क्षेत्रों में 6 से 7 विभिन्न स्थानों पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) के निर्माण कार्य को रोक दिया है, जहां पर पिछली सरकार के साथ आपसी सहमति से काम करने पर सहमति बनी थी.
कोलकाता में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया, "दोनों सीमा सुरक्षाबलों के बीच हर काम पर चर्चा की गई और आपसी सहमति बनी. पिछली सरकार के कार्यकाल में मंजूरी ली गई थी, लेकिन 5 अगस्त के बाद से सीमा के उस पार के जवान निर्माण कार्य में अनावश्यक रूप से बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं."
मालदा में बन गई थी विवाद की स्थिति
मालदा के सबदलपुर गांव में हाल ही में विवाद की स्थिति बन गई थी, जहां चार साल पहले निर्माण पर सहमति बनी थी. अधिकारी ने कहा, "यह सीमा स्तंभ के 150 मीटर के भीतर एक पंक्ति वाली बाड़ है, इसलिए बीजीबी से सहमति ली गई थी. जब बीएसएफ ने काम शुरू किया तो स्थानीय लोगों के साथ बीजीबी कर्मियों ने विरोध किया. इससे भारतीय ग्रामीण सीमा पर एकत्र हो गए, जिसके कारण दोनों देशों के ग्रामीणों के बीच झड़प हुई और नारेबाजी हुई, लेकिन कोई हिंसा नहीं हुई."
दोनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी के बीच हुई थी बातचीत
तनाव के बावजूद दोनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी बातचीत हुई थी. बीएसएफ के महानिरीक्षक और बीजीबी के क्षेत्रीय कमांडर दक्षिण पश्चिम ने 9 जनवरी को उत्तर 24 परगना में एक "अनौपचारिक पूर्व निर्धारित बैठक" के लिए मुलाकात की. हालांकि इन वार्ताओं के बावजूद बीजीबी कर्मियों ने अगले शनिवार को कूच बिहार के मेखलीगंज में बीएसएफ के बाड़ निर्माण का विरोध किया.
सीमा तनाव को लेकर भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को सीमा तनाव को लेकर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया. यह घटनाक्रम बांग्लादेश द्वारा यह आरोप लगाए जाने के कुछ घंटों बाद सामने आया है कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है.
प्रणय वर्मा को अपराह्न लगभग तीन बजे मंत्रालय में प्रवेश करते देखा गया. विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ उनकी बैठक लगभग 45 मिनट तक चली. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से हालांकि चर्चा के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की कि उच्चायुक्त को तलब किया गया है.
प्रणय वर्मा ने अपने बयान में कही ये बात
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रणय वर्मा ने कहा कि ढाका और नई दिल्ली के बीच ‘‘सीमा पर सुरक्षा के लिए बाड़ लगाने के संबंध में सहमति है.’’ वर्मा ने कहा, ‘‘हमारे दो सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ और बीजीबी (सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) इस संबंध में संपर्क में हैं. हम उम्मीद करते हैं कि इस सहमति को लागू किया जाएगा और सीमा पर अपराधों से निपटने के लिए सहयोगपूर्ण दृष्टिकोण अपनाया जाएगा.’’