नई दिल्ली: देश में आतंकी हमले के चलते अलर्ट घोषित किया गया है. पंजाब से पाक समर्थित आतंकी दिल्ली जा सकते हैं. सूत्रों की माने की तो आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के 6-7 आतंकी राजधानी दिल्ली में हमला करने की फ़िराक़ में हैं . इनके पंजाब के फिरोजपुर इलाके में होने का इनपुट मिला है . पुलिस और खुफिया तंत्र अलर्ट पर है.


कल सुबह जम्मू से चार हथियार बंद लोग एक इनोवा कार छीन कर पंजाब की ओर भागे थे. इन चारों के आंतकवादी होने की आशंका के बाद पूरे पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है. इन लोगों के फ़िरोज़पुर बॉर्डर एरिया में छिपे होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फुलहाल सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियातन फ़िरोज़पुर का पूरा बॉर्डर एरिया सील कर दिया गया है और चौकसी बड़ा दी गई है.


पंजाब पुलिस की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक जैश ए मोहम्मद के 6-7 आतंकी पंजाब से राजधानी दिल्ली की ओर जाने की फिराक में हैं. सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निजी रूप से जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही किसी भी प्रकार की जानकारी साझा ना करने की बात भी कही गई है.