Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बारामूला के उरी सेक्टर में शनिवार को आतंकवादियों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. आतंकियों ने नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश की है. मालूम हो कि केंद्र शासित प्रदेश में इस माह के अंत में जी-20 बैठक होने वाली है.
भारतीय सेना के श्रीनगर स्थित प्रवक्ता ने आतंकियों के घुसपैठ के प्रयास की पुष्टि की है. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि उरी सेक्टर में सीमापार से कुछ लोगों ने घुसपैठ का प्रयास किया. लेकिन सेना के जवानों ने उन्हें मुहतोड़ जवाब दिया. प्रवक्ता के अनुसार, आतंकियों ने साजिश को फेल होता देख जवानों पर फायरिंग कर की, जिसका जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. इस गोलीबारी में एक जवान घायल भी हैं.
G20 को बाधित करने का प्रयास
सेना के प्रवक्ता ने घुसपैठ के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया. उन्होंने कहा कि G20 शिखर सम्मेलन को बाधित करने और घाटी में अशांति पैदा करने के लिए यह घुसपैठ की विफल कोशिश की. लेकिन जवानों ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि सशस्त्र आतंकवादियों के एक समूह ने नियंत्रण रेखा पार करने का प्रयास करते समय सतर्क सैनिकों के साथ गोलीबारी की, जिसके परिणामस्वरूप कश्मीर घाटी में घुसपैठ करने का असफल प्रयास किया गया.
पाकिस्तान ने की आतंकियों की मदद
उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादियों की सहायता के लिए पाकिस्तानी सेना द्वारा भेजे गए एक 'क्वाडकॉप्टर (ड्रोन) को भी नियंत्रण रेखा के पार जाते देखा गया. सैनिकों ने ड्रोन को निशाना बनाकर गोलीबारी की, जिसके बाद वह पाकिस्तान की सीमा में घुस गया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की यह हताशापूर्ण कार्रवाई रही, जिसे पाकिस्तानी सेना ने बढ़ावा दिया. प्रवक्ता ने बताया कि जंगलों में अभी भी आतंकियों की तलाश अभियान जारी है. गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर में पंद्रह के भीतर घुसपैठ की यह दूसरी कोशिश है.