एक्सप्लोरर
Advertisement
बिहार के गोपालगंज में सामने आया कांग्रेस के पूर्व नेता का आतंकी कनेक्शन
धन्नु राजा कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का जिला सचिव बताया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस ने उसे तीन साल पहले बर्खास्त करने की बात कही है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में कांग्रेस के पूर्व नेता का आंतकी कनेक्शन सामने आया है. एनआईए ने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का जिला सचिव बताए जा रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिस पर लश्कर का एजेंट होने का आरोप है. इस शख्स का नाम धन्नु राजा उर्फ बेदार बख्त है. हालांकि कांग्रेस ने पूर्व पदाधिकारी कहकर पल्ला झाड़ दिया है.
एनआईए को इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर 23 साल के धन्नु राजा को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एजेंट है परिवार का दावा है कि धन्नु राजा उर्फ बेदार बख्त कांग्रेस का नेता है.
धन्नु राजा कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का जिला सचिव बताया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस ने उसे तीन साल पहले बर्खास्त करने की बात कही है. धन्नु राजा पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप था.
खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को धन्नु राजा के आतंकी कनेक्शन के बारे में जानकारी 28 नवंबर को लखनऊ से गिरफ्तार लश्कर के एजेंट अब्दुल नईम शेख से मिली थी. नईम शेख तीन साल पहले पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था.
नईम शेख पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़े धमाके की फिराक में था. उसके पास से एनआईए को सेना और देश के कई हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के नक्शे और तस्वीरें मिली थी.
धन्नू राजा उर्फ बेदार बख्त की गिरफ्तारी के बाद उसके ननिहाल में सन्नाटा पसरा है और लोग उसके बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. धन्नु राजा को एनआईए की टीम दिल्ली ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी और पांच दिसंबर को कोर्ट में पेशी होगी. उसके पकड़े जाने के बाद बिहार में और भी गिरफ्तारियों की आशंका जताई जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
अवधेश कुमार, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion