गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में कांग्रेस के पूर्व नेता का आंतकी कनेक्शन सामने आया है. एनआईए ने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का जिला सचिव बताए जा रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिस पर लश्कर का एजेंट होने का आरोप है. इस शख्स का नाम धन्नु राजा उर्फ बेदार बख्त है. हालांकि कांग्रेस ने पूर्व पदाधिकारी कहकर पल्ला झाड़ दिया है.
एनआईए को इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर 23 साल के धन्नु राजा को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एजेंट है परिवार का दावा है कि धन्नु राजा उर्फ बेदार बख्त कांग्रेस का नेता है.
धन्नु राजा कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का जिला सचिव बताया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस ने उसे तीन साल पहले बर्खास्त करने की बात कही है. धन्नु राजा पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप था.
खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को धन्नु राजा के आतंकी कनेक्शन के बारे में जानकारी 28 नवंबर को लखनऊ से गिरफ्तार लश्कर के एजेंट अब्दुल नईम शेख से मिली थी. नईम शेख तीन साल पहले पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था.
नईम शेख पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बड़े धमाके की फिराक में था. उसके पास से एनआईए को सेना और देश के कई हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के नक्शे और तस्वीरें मिली थी.
धन्नू राजा उर्फ बेदार बख्त की गिरफ्तारी के बाद उसके ननिहाल में सन्नाटा पसरा है और लोग उसके बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. धन्नु राजा को एनआईए की टीम दिल्ली ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जाएगी और पांच दिसंबर को कोर्ट में पेशी होगी. उसके पकड़े जाने के बाद बिहार में और भी गिरफ्तारियों की आशंका जताई जा रही है.
बिहार के गोपालगंज में सामने आया कांग्रेस के पूर्व नेता का आतंकी कनेक्शन
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 Dec 2017 09:36 AM (IST)
धन्नु राजा कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई का जिला सचिव बताया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस ने उसे तीन साल पहले बर्खास्त करने की बात कही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -