Yasin Malik Convicted: टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दोषी करार दिया गया है. इस पर IAF अधिकारी रवि खन्ना की पत्नी ने अपना बयान दिया है. अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने कथित तौर पर IAF अधिकारी रवि खन्ना हत्या कर दी थी. इस पर उनकी पत्नी निर्मल खन्ना ने कहा मेरे पति का खून उसका पीछा कर रहा है. मेरे पति की हत्या के मामले में भी उसे बख्शा नहीं जाएगा. 'खून के बदले खून, मौत के बदले मौत.' यासीन मलिक ने सोचा वह बच जाएगा कभी वो प्राइम मिनिस्टर से हाथ मिला रहा है तो कभी दिल्ली में बड़े डॉक्टरों से मिल रहा है लेकिन मैं इंतजार कर रही हूं जब हमें न्याय मिलेगा. हमें भरोसा है कि हमें भी न्याय जरूर मिलेगा.





 टेरर फंडिंग केस में अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दोषी करार दिया गया है. एनआईए की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया है. अब 25 मई को यासीन मलिक की सज़ा पर बहस होगी. दूसरी तरफ, पाकिस्तान ने भारतीय दूतावास प्रभारी को यहां विदेश मंत्रालय में तलब कर उन्हें आपत्ति संबंधी एक दस्तावेज (डिमार्शे) सौंपा है, जिसमें कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक के खिलाफ "मनगढ़ंत आरोप" लगाए जाने की कड़ी निंदा की गई है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा कि कश्मीरी हुर्रियत नेता मलिक फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है.


बयान में कहा गया 'भारतीय दूतावास को पाकिस्तान की गंभीर चिंता से अवगत कराया गया कि भारत सरकार ने कश्मीरी नेतृत्व की आवाज़ को दबाने के लिए उन्हें (मलिक को) फर्जी मामलों में फंसाया है.' इसमें कहा गया है कि भारतीय पक्ष को 2019 से “अमानवीय परिस्थितियों” में तिहाड़ जेल में मलिक के बंद होने पर पाकिस्तान की चिंता से भी अवगत कराया गया.


यह भी पढ़ें-


Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी विवाद के बीच बोले बातिन नोमानी - औरंगजेब के जमाने से है मस्जिद, शिवलिंग में कैसे हो सकता है छेद?


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के दावे पर क्या बोलीं कंगना रनौत, दिया ये बयान