Terrorist Shot Police Constable In Anantnag: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के बीच दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) जिले के बिजभेरा इलाके में आज आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के श्रीगुफवाड़ा में शाम करीब साढ़े सात बजे आतंकवादियों ने कांस्टेबल फिरदौस अहमद पर हमला किया.
फिरदौस अहमद को तुरंत श्रीगुफवाड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है.
अमरनाथ यात्रा पर है आतंकी हमले का साया
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में इस समय अमरनाथ यात्रा चल रही है. जिस पर लगातार आतंकी घटनाओं का साया होने की खबरें आ रही हैं. ऐसे में जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए उपयुक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
सिन्हा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन और लोगों ने सुरक्षित और सफल यात्रा के लिए हाथ मिलाया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने बेहतर तरीके से समन्वय किया है और मैं कह सकता हूं कि सुरक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था की गई है. फिलहाल सब कुछ ठीक चल रहा है.
यात्रा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर हैं सुरक्षा एजेंसियां
सुरक्षा एजेंसियों ने इस साल यात्रा पर अधिक खतरा होने के बारे में आगाह किया है जिसके मद्देनजर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दक्षिण कश्मीर स्थित पवित्र गुफा तक जाने वाले रास्ते पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है. सिन्हा ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे यात्री यात्रा के लिए किये गये इंतजाम से संतुष्ट हैं और स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत कर अपनी परंपरा को कायम रखा है.