(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu-Kashmir: कुछ मिनटों के भीतर दो जगहों पर आतंकी हमला, ASI समेत दो की गई जान
Terror Incident In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आधे घंटे के भीतर आतंकियों ने दो जगहों पर हमले को अंजाम दिया. इस हमले में एक एएसआई समेत दो की जान चली गई.
Terror Incident In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आज एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हमले को अंजाम दिया है. श्रीनगर और अनंतनाग में दो अलग-अलग आतंकी घटनाओं में एक आम नागरिक और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. दोनों ही हमलों की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माने जाने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है.
एक ओर श्रीनगर के नवाकदल में आतंकवादियों ने एक आम नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में हुए हमले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने घायल होने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''श्रीनगर के नवाकदल इलाके में शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर आतंकवादियों ने रऊफ अहमद नामक व्यक्ति को उसके घर के निकट गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे यहां एसएमएचएस अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
अधिकारी ने कहा कि इस घटना के कुछ देर बाद हुई घटना में आतंकवादियों ने पुलिस एएसआई मोहम्मद अशरफ को बिजबेहरा अस्पताल के बाहर गोली मार दी, जिसमें वह घायल हो गए. एएसआई को उसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें श्रीनगर में एक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया. अधिकारी ने कहा कि अशरफ की मौत हो गई. अधिकारी ने कहा कि इलाकों को घेर लिया गया है. हमलावरों की तलाश जारी है.
#Anantnag #TerrorIncidentUpdate: Injured ASI Mohd Ashraf #succumbed to his injuries & attained #martyrdom. We stand by his family at this critical juncture. #RIP #BraveHeart https://t.co/bjPlCiU7Sk
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 22, 2021