नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में इस साल के शुरूआती लगभग डेढ़ महीनों में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 60 प्रतिशत की कमी आई है. जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और यह जानकारी दी. बैठक में दिलबाग सिंह ने मंत्री को केंद्रशासित प्रदेश के मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के बारे में बताया.


डीजीपी ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हिंसा की वारदातों में इस साल के शुरूआती करीब डेढ़ महीने में 2019 की इसी अवधि की तुलना में 60 प्रतिशत की कमी आई है. मंत्री को बताया गया कि इसी अवधि में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की जगहों पर या मारे गये आतंकियों को दफनाने के दौरान पथराव की कोई घटना या कानून व्यवस्था से संबंधित कोई बड़ी घटना नहीं घटी.


अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के समक्ष विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया जिसमें इस बात को रेखांकित किया गया कि इस साल 13 फरवरी तक 20 आतंकियों को मार गिराया गया और चार को गिरफ्तार कर लिया गया.


तीन आतंकियों को ग्रेनेड के साथ किया गया गिरफ्तार


बता दें कि गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में एक कार्रवाई कर जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकियों के कब्जे से एक ग्रेनेड भी बरामद किया गया है. पुलिस इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है जिनसे और भी खुलासे होने की संभावना है. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पुलिस कंट्रोल रूम के पास मगरमल बाग इलाके में नाका लगा कर एक स्कूटर पर सवार इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया. ये आतंकी किसी मिशन पर जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.


पकड़े गए इन आतंकवादियों के पास से पुलिस ने एक ग्रेनेड बरामद किया है. माना जा रहा आतंकी ये ग्रेनेड किसी जगह फेंकने की तैयारी में थे. जिन्हें वक्त रहते ही गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए तीनों आतंकियों की पहचान इरफान अहमद खान, मुदाबिर एजाज और वाहिद अशरफ के तौर पर हुई है.


यह भी पढ़ें-


छह मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा समारोह


मध्य प्रदेशः बीजेपी सांसद ने पूछा- सोनिया-राजीव गांधी के बेमेल विवाह से देश को क्या मिला?