Jammu Kashmir: सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन में करीब 250 आतंकियों की तैयार की लिस्ट, जब्त होगी संपत्ति
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बैठे आतंकी जम्मू कश्मीर के युवाओं को फौन करते हैं और उनको आतंक की राह चुनने के लिए उकसाते हैं.
Terrorism In Jammu Kashmir: कश्मीर घाटी के बाद जम्मू में आतंक पर अंतिम प्रहार करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में करीब ढाई सौ आतंकियों की फेहरिस्त तैयार की है, जिन पर जल्द ही सर्जिकल स्ट्राइक की जाएगी. सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बैठे आतंकी लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं और अब सुरक्षा एजेंसियां इन आतंकियों की संपत्तियां जब्त करने की कवायद में जुट गई है.
कभी आतंकवाद के लिए बदनाम रहे जम्मू संभाग के रामबन डोडा और किश्तवाड़ के जिलों में इन दिनों शांति है और यही शांति पाकिस्तान को हजम नहीं हो रही. पाकिस्तान लगातार इस कोशिश में रहा है कि जम्मू के इन तीनों जिलों में अशांति फैलाई जाए और यहां के युवाओं को बरगला कर उनको आतंक की भट्टी में झोंका जाए.
लेकिन सुरक्षाबलों को पाकिस्तान की साजिश की भनक लग गई है और सुरक्षाबलों ने इन तीनों जिलों में करीब ढाई सौ आतंकियों की फेहरिस्त तैयार की है जो पाकिस्तान या पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. सुरक्षाबल की माने तो पाकिस्तान में बैठे इन आतंकियों की सूची के साथ ही इनकी संपत्तियों की भी पूरी डिटेल्स सुरक्षा एजेंसी के पास है और अब जल्द ही इन सारी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
आतंक की राह पर चलने के लिए उकसा रहे पीओके में बैठे आतंकी
सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बैठे यह ढाई सौ आतंकी वहां सक्रिय आतंकी संगठनों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर डोडा किश्तवाड़ और रामबन में न केवल अपने रिश्तेदारों को बल्कि यहां के भोले भाले नौजवानों को भी फोन कर उन्हें आतंक की राह चुनने के लिए उकसा रहे हैं.
इस कवायद के पीछे पाकिस्तान का मकसद साफ है कि जम्मू के इन 3 जिलों में आतंक को दोबारा जिंदा किया जा सके. लेकिन सुरक्षाबलों ने भी पाकिस्तान के षड्यंत्र को नाकाम करने के लिए कमर कस ली है और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस से पूरे जिलों में नजर रखी जा रही है. जिन भी युवाओं को पाकिस्तान से फोन आ रहे हैं सुरक्षा बल उनको बुलाकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं.
सुरक्षाबलों ने बनाई आतंकियों की एक लिस्ट
सुरक्षाबलों का दावा है कि फिलहाल जिन भी आतंकियों के नाम इस फेहरिस्त में सामने आ रहे हैं उनके घरों पर छापेमारी की जा रही है. इस काम के लिए सुरक्षा बल जम्मू में एनआईटी कोर्ट से आदेश लेने के बाद छापेमारी कर रही है जिसके लिए न केवल जम्मू-कश्मीर पुलिस बल के इन जिलों के स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव यूनिट्स भी काम पर लगा दिए गए हैं.
सुरक्षाबलों की मानें तो जिन युवाओं को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बैठे आतंकी फोन कर रहे हैं उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है.
Balasore Train Accident: बालासोर रेल हादसे में CBI का एक्शन, 3 रेलवे कर्मचारियों को किया गिरफ्तार