श्रीनगरजम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पुलवामा जैसे हमले का अलर्ट जारी हुआ. सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया सूचना मिली है कि जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर आज आतंकी फिदायीन हमला कर सकते हैं. खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के मुताबिक धमाके में बाइक का इस्तेमाल किया जा सकता है. एहतियातन सुरक्षा बलों के दस्ते के मूवमेंट पर भी रोक लगा दी गई है. श्रीनगर में मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी रोकी गई है.


सुबह 9 बजे से पहले सुरक्षा बलों के दस्ते के मूवमेंट पर रोक


आतंकी हमले के अलर्ट के बाद एहतियातन सुबह 9 बजे से पहले सुरक्षा बलों के दस्ते के मूवमेंट पर भी रोक लगा दी गई है. 30 मार्च को बनिहाल में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर सीआरपीएफ की बस पर आत्मघाती हमले की कोशिश हुई, लेकिन हमलावर की कार में वक्त पर धमाका ही नहीं हुआ.


बता दें कि कुछ दिन पहले सरकार ने सुरक्षाबलों के जवानों की रक्षा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए सुरक्षा बलों के काफिले को सुरक्षित मार्ग देने के लिए जम्मू-श्रीनगर-बारामूला नेशनल हाईवे सप्ताह में दो दिन आम लोगों के लिए बंद करने का फैसला किया था. यह फैसला 31 मई तक लागू रहेगा. आम नागरिकों के लिए यातायात हर सप्ताह रविवार और बुधवार को बंद रहेगा.


बेंगलुरु में बोले पीएम मोदी- हमने वन रैंक वन पेंशन लागू किया, सेना का गौरव गान क्यों ना करें


जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सुचारु यातायात शुरु हो- उद्योगपति


वहीं जम्मू में उद्योगपतियों के एक संगठन ने शनिवार को राज्यपाल प्रशासन से रणनीतिक रूप से अहम जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होंने दावा कि यातायात के कुप्रबंधन से क्षेत्र को काफी अधिक नुकसान हुआ है.


जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुआ था CRPF पर हमला


इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने विस्फोटक से भरे हुए एक कार को सीआरपीएफ के काफिले में शामिल एक गाड़ी से टकरा दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.


यह भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, कृष्णा पटेल को गोंडा से बनाया उम्मीदवार


पश्चिम बंगाल: राहुल गांधी को नहीं मिली हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत, सिलीगुड़ी की रैली कैंसिल


फ्रांस सरकार की सफाई, कहा- रिलायंस टैक्स विवाद निपटारे में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं

छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम रमन सिंह की टिप्पणी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर अपने नाम आगे लिखा 'छोटा आदमी'