Jammu kashmir: पीएम मोदी के दौरे से दो दिन पहले सुजवां में आतंकी हमला, 4 आतंकी ढेर, आर्मी का एक जवान शहीद
पीएम मोदी के दौरान ठीक दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के सुंजवां इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
Jammu Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से दो दिन पहले आतंकियों ने हमला किया है. इस हमले में अब तक सुरक्षाबलों की तरफ से 4 आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं जबकि एक जवान शहीद और 4 जवान घायल हो गए. आतंकियों ने ये हमला जम्मू के सुंजवा इलाके में किया है. जम्मू पुलिस के एडीजीपी के मुताबिक आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई थी.
जम्मू पुलिस के अनुसार जम्मू के बठिंडी इलाके में रात को आतंकवादियों के होने की खबर मिली थी. इसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई, जैसे ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों की हलचल देखी तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया और 4 जवान घायल हो गए.
Jammu & Kashmir | One security force jawan martyred and 4 jawans injured in the encounter in Sunjwan area of Jammu.
— ANI (@ANI) April 22, 2022
Visuals of security forces' deployment deferred by unspecified time pic.twitter.com/JEffOONN11
जम्मू के एडीजीपी मुकेश सिंह के मुताबिक, हमने रात को इलाके की घेराबंदी की थी, हमें आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. सुबह घेराबंदी पर फायरिंग हुई जिसमें सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया है और 4 जवान घायल हैं. मुठभेड़ अभी चल रही है. ऐसा लग रहा है कि आतंकवादी किसी घर में हैं.
बारामुला हमले में मारा गया 12 लाख इनामी आतंकी
इससे पहले कश्मीर के बारामुला इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. यहां हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 12 लाख इनामी आतंकी युसुफ कंतरू को सेना के जवानों ने मार गिराया. इसके साथ ही 4 अन्य आतंकी भी मारे गए थे. इन आतंकियों में तीन विदेशी आतंकी भी थे.
जानकारी के लिए बता दें कि युसुफ कंतरू लश्कर का टॉप कमांडर था और 12 साल से घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. युसुफ की सुरक्षाबलों को लंबे समय से तलाश थी. हाल ही में बड़गाम में हुई हत्याओं के पीछे भी युसुफ कंतरू का ही हाथ था.
ये भी पढ़ें-
अमेरिका, यूक्रेन को देगा 80 करोड़ डॉलर की नई सैन्य मदद, राष्ट्रपति बाइडेन का एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)