जम्मू-कश्मीर के नगरोटा इलाके में आतंकी हमला, तीन आतंकी ढेर, एक की तलाश जारी
आतंकी ट्रक से श्रीनगर जा रहे थे. नगरौटा के पास उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की.आतंकी सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर जंगल की तरफ भागे गए. मुठभेड़ जारी है.
![जम्मू-कश्मीर के नगरोटा इलाके में आतंकी हमला, तीन आतंकी ढेर, एक की तलाश जारी Terrorist attack in Nagrota area of Jammu and Kashmir, security forces cordon off entire area जम्मू-कश्मीर के नगरोटा इलाके में आतंकी हमला, तीन आतंकी ढेर, एक की तलाश जारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/31075325/jammu-nagrota.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सेना और पुलिस की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. आतंकी ट्रक से श्रीनगर जा रहे थे. नगरौटा के पास उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के जख्मी होने की खबर है. कहा जा रहा है कि आतंकी सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर जंगल की तरफ भागे हैं. पुलिस के मुताबिक चार आतंकियों के छिपे होने की खबर थी, जिसमें से तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. एक की तलाश की जा रही है.
आतंकियों के हमले के बाद जम्मू-श्रीनगर हाइवे को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंकी ट्रक से आए थे. पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है, सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
J&K Police: The police intercepted a Srinagar bound truck at Bann toll plaza on Jammu-Srinagar highway. The truck bound terrorists fired on police triggering an encounter. One policeman injured, one terrorist killed. Encounter going on https://t.co/sm9vLSC5b8 pic.twitter.com/Zs89iR779V
— ANI (@ANI) January 31, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)