जम्मू: जम्मू कश्मीर के नगरोटा में सेना और पुलिस की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. आतंकी ट्रक से श्रीनगर जा रहे थे. नगरौटा के पास उन्होंने पुलिस पर फायरिंग की. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के जख्मी होने की खबर है. कहा जा रहा है कि आतंकी सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर जंगल की तरफ भागे हैं. पुलिस के मुताबिक चार आतंकियों के छिपे होने की खबर थी, जिसमें से तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. एक की तलाश की जा रही है.
आतंकियों के हमले के बाद जम्मू-श्रीनगर हाइवे को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंकी ट्रक से आए थे. पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है, सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बताया कि बताया कि पुलिस ने नागरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा पर श्रीनगर जा रहे एक ट्रक को तड़के पांच बजे रोका जिसके बाद गोलीबारी हुई. डीजीपी ने बताया कि तीन-चार आतंकवादियों का एक समूह श्रीनगर जा रहा था.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तलाश अभियान पर नजर रखने के लिए मौके पर मौजूद हैं. अधिकारियों ने नागरोटा में सभी स्कूलों को एहतियातन बंद रखने का आदेश दिया है.