Terrorist Attack in Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार (4 मई ) को आतंकवादियों ने वायु सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि जिले के मेंढर इलाके में गुरसाई के जंगलों में वायु सेना के वाहन पर गोलीबारी की गई.
पीटीआई के मुताबिक सूत्रों ने कहा, वायु सेना के जवानों ने समुचित जवाब दिया है. दो-तीन आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है. मौके पर अतिरिक्त बलों को भेजा गया है. वायु सेना के किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. हमले में पांच जवान घायल भी बताए जा रहे हैं. आइए बीते साल भर के दौरान हुई आतंकी हमले की घटनाओं पर डालते हैं एक नजर...
आतंकी हमलों की टाइमलाइन
वर्ष 2023 की शुरुआत ही जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने हमले किए थे. पिछले साल आतंकी हमले की 43 घटनाएं हुई थीं. अगर सिलसिलेवार बात करें तो साल 2023 में सबसे बड़ा आतंकी हमला 4 अगस्त को हुआ था. यहां कुलगाम के जंगल में आतंकवादियों ने सेना के शिविर पर फायरिंग की थी. इसमें तीन जवान शहीद हो गए थे.
- इसके बाद 6 अगस्त को एलओसी के पास सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने 24 घंटे में तीन आतंकियों को मार गिराया था.
- 9 अगस्त को भी पुलिस और इंडियन आर्मी के ज्वाइंट ऑपरेशन में छह आतंकी ढेर किए गए थे. जबकि सेना के तीन जवान घायल हुए थे.
- 4 सितंबर को रियासी जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था. जबकि दो जवान घायल हुए थे. 13 सितंबर को अनंतनाग और राजौरी में हुए एनकाउंटर में एक कर्नल एक मेजर और डीएसपी सहित पांच जवान शहीद हो गए थे. दो आतंकी भी मारे गए थे.
- 10 अक्टूबर को सोफिया में एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर किया गया था.
- 29 अक्टूबर को श्रीनगर में आतंकियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को तीन गोली मारी थी.
- इसके बाद 17 नवंबर को राजौरी में एनकाउंटर में पांच आतंकी ढेर हुए थे.
- 22 नवंबर को 34 घंटे के मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए थे. जबकि पांच जवान शहीद हो गए थे.
- इसके बाद पिछले साल 31 दिसंबर को राजौरी में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हुए थे.
- साल 2024 की आतंकी हमले की घटनाओं का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड तो नहीं है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दो महीने में आतंकी हमले की छह घटनाएं हुई हैं.
- बात करें साल 2022 की तो इस दौरान 242 आतंकी घटनाएं हुई. 172 आतंकी मारे गए. इनमें 31 जवान शहीद हुए. इसके अलावा 30 आम नागरिक मारे गए है.
आतंकी हमलों पर क्या बोली सरकार?
साल 2022 को जुलाई में मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा में एक सवाल के जवाब में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि 2019 के बाद आतंकी हमलों और गतिविधियों में कमी आई है. जम्मू और कश्मीर में 2018 में 417 आतंकी हमले हुए थे, जो 2021 तक घटकर 229 हो गए थे.
लोकसभा में दिए जवाब में मंत्री ने कहा कि था कि साल 2019 में 154 आतंकी मारे गए. 80 जवान शहीद हुए. साल 2020 में जम्मू और कश्मीर में 244 आतंकी हमले हुए. 221 आतंकी मारे गए. 62 जवान शहीद हो गए थे. 106 जवान जख्मी हुए थे. इन हमलों में सिर्फ जवान ही शहीद नहीं हुए. बल्कि 37 आम नागरिक मारे गए और 112 लोग घायल हुए थे. इसके बाद के समय में आतंकी हमलों में लगातार गिरावट हुई है.
ये भी पढ़ें:Terrorist Attack in Jammu Kashmir Live: पुंछ में IAF के काफिले पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल