जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में लावापोरा में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, 2 जख्मी
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में CRPF की टीम पर आतंकियों ने हमला किया है. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए और दो जख्मी हैं.
![जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में लावापोरा में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, 2 जख्मी terrorist attack in Srinagar: Militants attacked on CRPF naka party in Lawaypora Ann जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में लावापोरा में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, 2 जख्मी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/11205624/Militant-attack-in-Anantnag.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लावापोरा में CRPF की टीम पर आतंकियों ने हमला किया है. इस हमले में एक अधिकारी समेत दो जवान शहीद हो गए और 2 जख्मी हैं. CRPF के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों ने E73 बटालियन को निशाना बनाया जब वह ड्यूटी पर थे. घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है.
शहीद अधिकारी की पहचान उपनिरीक्षक मंगा राम देवबर्मन और कॉन्सटेबल अशोक कुमार के तौर पर हुई है. मंगा राम त्रिपुरा के और अशोक कुमार चंडीगढ़ के रहने वाले थे. कांस्टेबल नाजिम अली और जगन्नाथ रे घायल हुए हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने परिम्पोरा पुलिस थाने के अंतर्गत लॉवेपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाकर गोलीबारी की.
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है. टीआरएफ ने कहा कि यह हमला नए एसएसपी के लिए वेलकम मैसेज है. बता दें कि इस साल सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 19 आतंकवादी मारे गए हैं. जिनमें से नौ अकेले शोपियां जिले से थे और दो शीर्ष आतंकी कमांडर थे.
सचिन वाजे को 3 अप्रैल तक NIA हिरासत में भेजा गया, निलंबित अधिकारी ने कोर्ट में किया ये बड़ा दावा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)