जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पुलिस कांस्टेबल के परिवार पर आतंकी हमला, अस्पताल में इलाज जारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के वेरीनाग में आतंकवादियों ने पुलिस कांस्टेबल सज्जाद अहमद मलिक की पत्नी और बेटी पर गोलियां चलाईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में गोलीबारी की एक घटना में का मामला सामने आया है. जिसमें जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी और उनकी बेटी पर गोलीयां चलाई गई. जिसके बाद घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस को बनाया निशाना
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में के वेरीनाग में मंगलवार को एक आतंकी घटना की खबर आ रही है. जिसमें आतंकवादियों ने दहशत फैलाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस को अपना निशाना बनाया है. खबर मिल रही है कि इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस कांस्टेबल सज्जाद अहमद मलिक की पत्नी और बेटी पर गोलियां चलाईं हैं.
Jammu and Kashmir: Terrorists fired upon wife & daughter of police constable Sajad Ahmad Malik in Verinag, Anantnag. The injured have been shifted to hospital. pic.twitter.com/cY07dSq3OQ
— ANI (@ANI) July 20, 2021
पुलिस कांस्टेबल की पत्नी और बेटी पर हमला
बताया जा रहा है कि आतंकी हमले में पुलिस कांस्टेबल सज्जाद अहमद मलिक की पत्नी और बेटी घायल हो गए. जिसके बाद गोलीबारी में घायल हुए दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि दोनों का इलाज किया जा रहा है और दोनों की स्थिती खतरे से बाहर बताई जा रही है.
हाल ही में पकड़ा गए थे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी
बता दें कि सोमवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने बडगाम इलाके एक स्थानीय आतंकवादी और उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार करके लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. पकड़े गए लोगों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.
मामले में सेना और सीआरपीएफ ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक स्थानीय आतंकवादी किया था, जिसके बाद उसके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर बडगाम पुलिस ने चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार करके प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर के एक उग्रवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की.
इसे भी पढ़ेंः
दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन से मौत न होने के बयान पर बोली कांग्रेस, ये पहली सरकार है जो न सुन सकती है और न देख
समर्थकों की भीड़ में नवजोत सिंह सिद्धू हुए जख्मी, अमृतसर का सफर रखा जारी