जम्मू-कश्मीर: सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकी जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमले कर रहे हैं. आतंकियों ने पुलवामा के त्राल में सेना के 42 आरआर कैंप पर देर रात फायरिंग की. हमले में किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है. सेना ने आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार में कामयाब हो गए.


इससे पहले आतंकियों ने श्रीनगर के पंथा चौक में बीएसएफ के दस्ते हमला बोला था जिसमें 5 जवान घायल हो गए. पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने श्रीनगर हमले की जिम्मेदारी ली है.


जवाबी कार्रवाई ने भारत का पाक के एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वार्टर पर हमला
भारतीय सेना ने पुंछ और झल्लास में हाल ही में हुई गोलाबारी के जवाब में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के प्रशासनिक मुख्यालय पर निशाना साधा. सेना के मुताबिक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के खुइरत्ता और समानी इलाकों में जवाबी कार्रवाई की गई. पाकिस्तानी सेना ने 23 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के पुंछ में ब्रिगेड मुख्यालय तथा अन्य भारतीय सैन्य ठिकानों पर गोले दागे थे.


पुलवामा: माता-पिता से मिलने जा रहे सब इंस्पेक्टर को गोली मारी
घाटी में आतंकियों की बरबरता का एक और उदाहरण कल सामने आया था. सीआईडी में सब इंस्पेक्टर इम्तियाज अहमद मीर को आतंकवादियों ने बेरहमी से मार डाला. सब इंस्पेक्टर इम्तियाज का शव जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शेव कलां इलाके में गोलियों से छलनी मिला. 30 साल के इम्तियाज छुट्टी लेकर माता-पिता से मिलने घर जा रहे थे. आतंकी उन्हें पहचान न पाएं, इसके लिए इम्तियाज ने दाढ़ी भी कटा ली थी. इसके बावजूद वे आतंकियों को चकमा ना दे पाए. मीर को चेतावनी दी गई थी कि घर जाते वक्त उन पर आतंकी हमला हो सकता है.