Moscow Terrorist Attack: रुस के मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल में शुकवार (22 मार्च) की शाम को अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में 70 लोगों की मौत हो गई जबकि 145 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. आतंकी घटना की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली. इस हमले की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "हम मास्को में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. दुख की इस घड़ी में भारत रूसी संघ की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है."
असॉल्ट राइफल से किया गया हमला
बॉडी कवच पहने और असॉल्ट राइफल से लैस तीन से पांच अज्ञात बंदूकधारियों ने शुक्रवार को मॉस्को के एक मॉल में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद आग लग गई. क्रोकस सिटी मॉल नरसंहार में हमले की जांच सुरक्षा एजेंसी, एफएसबी कर रही है. मॉल शहर की सीमा के ठीक बाहर मॉस्को क्षेत्र में पड़ता है. रूस के समय के अनुसार, रात 8 बजे के आसपास हमला किया गया.
बिल्डिंग पर फेंके हथगोले
आरटी की रिपोर्ट के अनुसार, हमले के बाद वहां अफरा तफरी फैल गई. हमलावरों ने संगीत समारोह में आए लोगों को निशाना बनाया और घटनास्थल के वीडियो में चारों ओर शव बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कथित तौर पर इमारत में आग लगाने के लिए हथगोले भी फेंके. अधिकारियों ने आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की, जिसमें कई एम्बुलेंस के साथ-साथ भारी हथियारों से लैस पुलिस इकाइयों को तैनात किया गया. भीषण आग को बुझाने में मदद के लिए एक हेलीकॉप्टर भी लगाया गया.
रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि रूसी विदेश मंत्रालय को मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल पर हुई भयानक त्रासदी के बाद दुनिया भर से आम नागरिकों से संवेदना व्यक्त करने वाले फोन आ रहे हैं. वे इस खूनी आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Moscow Concert Hall Attack: ओपन फायरिंग-बमबारी के बाद 70 मौतें, ISIS बोला- ईसाइयों पर हमारे लड़ाकों ने बोला हमला