Jammu Kashmir: कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद रातभर प्रदर्शन, आज पुलवामा में SPO रियाज अहमद को मारी गोली
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर एक बार फिर सुलग रहा है. आतंकी अब टारगेट किलिंग कर रहे हैं. कल कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद आज पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद पर आतंकियों ने गोलियों से हमला कर दिया.
SPO Reyaz Ahmad: जम्मू-कश्मीर में शांति के बाद एक बार फिर आतंकी घटनाएं तेज हो गई हैं. कल कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद आज आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद ठोकर की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों ने ये हमला रियाज के घर पर किया था जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिसके बाद रियाज अहमद को अस्पताल में भर्ती कराया गया था यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. ये घटना घाटी के पुलवामा के गुदूरा इलाके में हुई है. कश्मीर में कुछ ही घंटों के भीतर टारगेट किलिंग की ये दूसरी घटना है.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक रियाज अहमद ठोकर अपने घर गुदूरा में मौजूद थे. इस बीच आतंकियों ने टारगेट बनाकर उन पर फायरिंग कर दी. इसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती काराया गया. अस्पताल में रियाज अहमद की हालत गंभीर बनी हुई है.
Jammu & Kashmir | SPO Riyaz Ahmad Thoker, a local resident, shot at and injured by terrorists at Gudoora Pulwama; shifted to Pulwama hospital. Further details awaited: Police
— ANI (@ANI) May 13, 2022
कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद प्रदर्शन
गुरुवार की रात 36 वर्षीय कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या के बाद देर रात तक प्रदर्शन होता रहा. कैम्प में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने हत्या के खिलाफ सड़क पर जाम लगाकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके साथ ही, केन्द्र सरकार के ऊपर विफलता का आरोप लगाया. कई जगहों पर कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
आतंकी कर रहे हैं टारगेट किलिंग
जम्मू-कश्मीर में अपने मंसूबों पर पानी फिरता हुआ देख अब आतंकवादी टारगेट किलिंग कर रहे हैं. रियाज अहमद पर हुआ हमला भी इसी का हिस्सा लग रहा है. घाटी में पिछले दिनों जिस तरह की किलिंग को आतंकियों ने अंजाम दिया है उससे यही लग रहा है कि आतंकी इस बार निशाना बनाकर हत्याएं कर रहे हैं. कल कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या हुई उसके बाद आज पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद को निशाना बनाया. इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर पुलिस कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: बडगाम में कश्मीरी पंडित की हत्या से पूरे कश्मीर में उबाल, जमकर हो रहे प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: कश्मीरी युवाओं के आतंकी संगठनों में शामिल होने के आंकड़े में बड़ी गिरावट, आई है ये खबर