Pakistan Hafiz Saeed: आतंकवाद पर पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हो गया है. पाकिस्तान खुद को ये दिखाने की कोशिश करता है कि वो न आतंकियों को पनाह देता है और न ही उनको बचाता है, लेकिन अब जो ताजा खुलासा हुआ है, उससे पता चलता है कि पाकिस्तान आज भी पहले की तरह ही सफेद झूठ बोल रहा है. दरअसल, ये पूरा मामला भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद से जुड़ा हुआ है.
पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा के सरगना, 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और मोस्ट वांटेड टेररिस्ट हाफिज सईद के लाहौर की जेल में कैद होने का दावा करता है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. हाफिज सईद सिर्फ कहने के लिए जेल में है. वो जब चाहता है अपनी मर्जी से पाकिस्तान में घूमता है. इस बात का खुलासा सईद के सहयोगी बिस्मिल्लाह भट ने पाकिस्तानी मीडिया में किया है.
पाकिस्तानी मीडिया में हुआ खुलासा
बिस्मिल्लाह भट ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि जब पिछले साल (2022) पाकिस्तान में बाढ़ आई थी तो उस समय हाफिज सईद ने सिंध प्रांत का दौरा किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि जो आतंकी पाकिस्तानी सरकार के मुताबिक जेल में बंद है उसने सिंध में ईद भी मनाई.
बेनकाब हुआ पाकिस्तान का झूठ
बिस्मिल्लाह भट ने कहा कि हाफिज सईद की मौजूदगी में सभी ने मिलकर ईद मनाई, बहुत कुर्बानियां की गईं, लोगों को गोश्त दिया गया और फंड्स भी दिए गए. हाफिज सईद के सहयोगी के इस खुलासे ने पाकिस्तानी सरकार के झूठ को बेनकाब कर दिया है. अब साफ हो गया है कि वो मोस्ट वांटेड टेररिस्ट अभी भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है और वहां की सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
26/11 का मास्टर माइंड है हाफिज सईद
गौरतलब है कि मुंबई के 26/11 हमले की साजिश हाफिज सईद ने ही रची थी. हमले में 6 अमेरिकी नागरिक समेत 193 लोग मारे गए थे. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से उसे सौंपने को कहा था. हाफिज सईद भारत की मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मुंबई आतंकी हमलों के बाद दिसंबर 2008 में जमात-उत-दावा को आतंकी संगठन घोषित किया था.