Jammu Kashmir News: अक्टूबर में बढ़ी आतंकी वारदात, 12 जवान शहीद, 13 नागरिकों की मौत और एनकाउंर में 20 आतंकवादी भी ढेर
Jammu Kashmir News: अक्टूबर का महीना जम्मू-कश्मीर के लिए 2021 में सबसे खूनी महीना साबित हुआ है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद से संबंधित विभिन्न घटनाओं में 45 लोगों की मौत हुई है.
![Jammu Kashmir News: अक्टूबर में बढ़ी आतंकी वारदात, 12 जवान शहीद, 13 नागरिकों की मौत और एनकाउंर में 20 आतंकवादी भी ढेर Terrorist incidents increased in jammu kashmir this month 12 soldiers martyred 13 civilians killed and 20 terrorists also killed in encounter ANN Jammu Kashmir News: अक्टूबर में बढ़ी आतंकी वारदात, 12 जवान शहीद, 13 नागरिकों की मौत और एनकाउंर में 20 आतंकवादी भी ढेर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/c175bb4cd9d2157c26ac461f328723ba_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir News: अक्टूबर का महीना जम्मू-कश्मीर के लिए 2021 में सबसे खूनी महीना साबित हुआ है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद से संबंधित विभिन्न घटनाओं में 45 लोगों की मौत हुई है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों में जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों में 20 आतंकवादी, सेना के 12 जवान और 13 आम नागरिक शामिल हैं. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से एक महीने में यह दूसरा सबसे बड़ा मौत का आंकड़ा है. सबसे ज्यादा मौतें जून 2020 में दर्ज की गई थी, जब एक ही महीने में 48 आतंकवादियों सहित 53 लोगों की मौत हुई थी.
अक्टूबर में विभिन्न आतंकवाद विरोधी अभियानों में 20 आतंकवादी मारे गए थे, हालांकि इस साल मारे गए आतंकवादियों की सबसे अधिक संख्या जुलाई के महीने में थी, जब 31 आतंकवादी मारे गए थे. अक्टूबर में मारे गए 13 नागरिकों में से दो सुरक्षा चौकियों पर मारे गए, जबकि 11 संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा मारे गए.
मारे गए नागरिकों में गालवंतेंग चटाबल के अब्दुल रहमान गुरु, एसडी कॉलोनी बटमालू के पीडीडी कर्मचारी मुहम्मद शफी डार, बिंद्रो मेडिकेट के मालिक माखन लाल, भागलपुर बिहार के विक्रेता वीरेंद्र पासवान, बांदीपोरा के शाहगुंड हाजिन इलाके के सूमो स्टैंड के अध्यक्ष मुहम्मद शफी उर्फ सोनू, जम्मू के अलोची बाग के सतिंदर कौर और दीपक चंद, कोकरनाग के राजकांग लारनू क्षेत्र के परवेज अहमद, बिहार के वेंडर अरविंद कुमार, सहारनपुर यूपी के बढ़ई सगीर अहमद, बिहार के राजा रेशी देव, जोगिंदर रेशी देव और अनंतनाग निवासी शाहिद एजाज शामिल हैं.
सुरक्षा बलों ने शोपियां, कुलगाम, श्रीनगर, बांदीपोरा, अनंतनाग, पुलवामा और बारामूला जिलों में हो रही अलग-अलग मुठभेड़ में 20 आतंकियों को ढेर कर दिया. अक्टूबर में कम से कम 12 सैनिक मारे गए थे और अधिकांश हताहतों की संख्या पुंछ के भुआत दुरान वन बेल्ट से हुई थी, जहां पुलिस के अनुसार एक विचाराधीन आतंकवादी जिया मुस्तफा भी आतंकवादी गोलीबारी में मारा गया था. पुंछ में मुठभेड़ में जहां 9 जवान शहीद हुए, वहीं अनंतनाग में एक जवान शहीद हुआ, जबकि पुंछ में एक आईईडी ब्लास्ट में एक अधिकारी समेत दो जवान शहीद हो गए.
सर्दियां अब दस्तक दे रही है. सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि सीमाओं पर मुठभेड़ की संभावना कम है, लेकिन अंदरूनी इलाकों में हताहतों की संख्या में वृद्धि होगी, क्योंकि आतंकवादी और सुरक्षा बल दोनों खोई हुई जमीन को फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे.
Drugs Case: फडणवीस के दिवाली बाद पटाखे फोड़ने वाले बयान पर CM उद्धव का पलटवार, बोले- पाकिस्तान पर बम कब गिरेंगे
UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- नहीं लड़ूंगा अगला विधानसभा चुनाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)