Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहा आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
Jammu Kashmir: भारतीय सेना ने एलओसी के भींबर-गली सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक आतंकी को मार गिराया है. मारे गए आतंकी के कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं.
![Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहा आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी Terrorist killed as Army foils infiltration bid along LoC in Rajouri district of Jammu kashmir ANN Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहा आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/08aec494a714f37633dc27700e045f92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. एलओसी के भींबर-गली सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक आतंकी को भारतीय सेना ने मार गिराया है. सेना ने घुसपैठ की कोशिश का नाकाम कर दिया. मारे गए आतंकी के कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं. सेना के मुताबिक, एलओसी पर ऑपरेशन अभी भी जारी है.
आतंकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद के मुताबिक, बीती रात एलओसी के भींबर गली (जिला राजौरी) में सेना के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान पाकिस्तानी मूल के एक आतंकी को भी ढेर कर दिया गया. प्रवक्ता के मुताबिक, मारे गए आतंकी के शव के पास से हथियार और गोला बारुद भी बरामद हुआ है.
मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन
जानकारी के मुताबिक आतंकी से हुए मुठभेड़ के बाद से इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि ये पता लगाया जा सके कि मारे गए आतंकी के साथी तो आसपास नहीं छिपे हुए हैं.
आपको बता दें कि अक्टूबर के महीने में राजौरी-पूंछ सेक्टर में आतंकियों के साथ हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में सेना के नौ (09) सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे. एक लंबे चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी इन आतंकियों का कोई अता-पता नहीं चल पाया था. यही वजह है कि एलओसी और हिंटरलैंड में सैनिक चौकस हैं. उसी का नतीजा है कि गुरूवार की देर रात घुसपैठ करते आतंकी को मार गिराया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)