Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर
Jammu and Kashmir: कश्मीर के आईजी ने बताया कि उन मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है. इनके पास से हथियार और संदिग्ध चीजें भी बरामद की गई है.
Budgam Encounter: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. बडगाम मुठभेड़ में शुक्रवार को जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ बडगाम के जोल्वा क्रालपुरा चडूरा इलाके में हुई. इनमें से अभी तक सिर्फ एक आतंकी की पहचान श्रीनगर सिटी के वसीम के तौर पर हुई. इनके पास से तीन एक-56 रायफल्स बरामद की गई है.
#UPDATE | Three terrorists neutralized in an encounter that broke out at the Zolwa Kralpora Chadoora area of Budgam. Identification & affiliation being ascertained. Incriminating materials including arms & ammunition recovered: IGP Kashmir pic.twitter.com/cNA303LTn3
— ANI (@ANI) January 7, 2022
घाटी से आतंक के खात्मे में सुरक्षाबलों को मिल रही है सफलता
गौरतलब है की बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी समेत तीन आतंकियों को बुधवार की सुबह मार गिराया था. मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे. इनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किए गये थे. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा के चांदगाम में मुठभेड़ के दौरान जैश के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.
इनमें से एक पाकिस्तान का नागरिक था. उन्होंने बताया था कि मारे गए आतंकियों के पास से 2 एम-4 कार्बाइन्स, एक एके-47 रायफल और अन्य विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए थे. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के खिलाफ लगातार कार्यवाई जारी है. इस घटना से भी पहले कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने मिलकर कुल 9 आतंकियों का सफाया किया था. ये एनकाउंटर अनंतनाग, कुलगाम और पंथा चौक इलाके में हुए थे.
साल 2021 में 171 आतंकी मारे गए
मिली जानकारी के अनुसार इस साल सुरक्षाबलों ने अपने सयुक्त अभियान में कुल 171 आतंकवादियों को खात्मा किया है. इनमें से 19 पाकिस्तानी आतंकवादी और 152 स्थानीय आतंकवादी थे. वहीं आतंकी गतिविधियों में इस साल करीब 34 नागरिक मारे गए हैं.
Omicron Death: ओमिक्रोन से देश में हुई दूसरी मौत, ओडिशा के बालनगीर में 50 साल की महिला ने तोड़ा दम
PM Security Breach: क्या है SPG एक्ट? किन-किन लोगों को सुरक्षा देती है देश की सबसे एलीट फोर्स