Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक आतंकी को घुसपैठ करने के दौरान सेना ने मार गिराया. अधिकारियों ने मंगलवार (11 जुलाई0 को यह जानकारी दी. रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल (Lt Col Suneel Bartwal) ने बताया कि आर्मी ने सोमवार रात (10 जुलाई) को नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (Loc) के पास आतंकियों के एक ग्रुप की संदिग्ध गतिविधि देखी थी. इसको लेकर सेना सतर्क हो गई थी.
बर्तवाल ने कहा कि एलओसी के पार से आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिशों का पता चलने के बाद से हमारी नजर थी. ऐसे में जब तीन आतंकी फेंसिंग के पास पहुंचे तो उन्हें ललकारा गया और गोलीबारी की गई. इसमें एक आतंकी मार गया. जबकि उसके दो आतंकी साथी घायल हो गए और जंगल में छिप गए, लेकिन दोनों घने जंगल और खराब मौसम के कारण इसके बाद बच निकलने में सफल हुए.
भारतीय सेना ने क्या बरामद किया?
बर्तवाल ने बताया कि अतिरिक्त सैनिक घटनास्थल पर भेजे गए और इलाके की घेराबंदी की गई है. उन्होंने कहा कि एके 47 राइफल, 175 राउंड वाली तीन एके मैगजीन, एक 9 एमएम पिस्तौल, 15 राउंड वाली दो मैगजीन, चार हैंड ग्रेनेड, खाने-पीने का सामान, संचार उपकरण और कपड़ा बरामद किया है.
बर्तवाल ने कहा कि आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशें नाकाम करने के लिए सेना ने दो दिन पहले एलओसी के नजदीक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया था. जंगल में तलाशी अभियान के दौरान जमीन पर खून के निशान देखे गए जो नियंत्रण रेखा की ओर जा रहे थे जिससे पता चलता है कि अन्य घायल आतंकवादी जंगल का फायदा उठाकर नियंत्रण रेखा के पार वापस जाने में कामयाब रहे.
सेना का कहना है कि चुनौतियों के बावजूद जवान नियंत्रण रेखा पर सतर्क बने हुए हैं. भविष्य में भी ऐसी कोशिशों को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंक पर NIA का एक्शन, पांच जगहों पर की छापेमारी