जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ की 96वीं बटालियन पर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में दो जवान घायल हो गए हैं. इसके साथ ही पांच आम नागरिकों को भी चोटें आई हैं. घायलों को पास के सिविल अस्पताल ले जाया गया है. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.


पिछले 24 घंटे में दक्षिण कश्मीर में यह दूसरा ग्रेनेड हमला है जबकि इस महीने घाटी में लगभग दर्जन भर हमलों की वारदात सामने आई थी. इनमें ज्यादातर श्रीनगर में ही हुए. आधिकारिक सूत्रो के मुताबिक अनंतनाग में पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया.


सूत्रों के मुताबिक आतंकी धमाके के बाद मची अफरातफरी के चलते भागने में कामयाब रहे. हमके के तुरंत बाद अतिक्त सुरक्षाबलों को रवाना कर दिया, फिलहाल आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. बुधवार को कुलगाम जिले हांजीपोरा इलाके में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए थे.