1. जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया. आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद से ये सुरक्षाबलों के निशाने पर था. नायकू को जम्मू कश्मीर के गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में दफनाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, नए प्रोटोकॉल के चलते उसके शव को परिवार को नहीं सौंपा जाएगा. हालांकि, परिवार के सदस्य की मौजूदगी में ही रियाज नायकू के शव को दफनाया जाएगा. https://bit.ly/3cclcN9

2. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने आज एक आदेश जारी कर कहा कि निजामुद्दीन मरकज/ तब्लीगी जमात के ठीक हुए सभी लोगों को घर जाने दिया जाए. इनमें से जिन लोगों पर मुकदमा है उन पर पुलिस कार्रवाई करे. करीब 4000 से ज्यादा ऐसे लोग थे जिनको मार्च के आखिरी में निजामुद्दीन मरकज से और कुछ अन्य जगहों से कोरोना क्वॉरन्टीन सेंटर लाया गया था. इनमें से एक हजार से ज्यादा COVID 19 से संक्रमित पाए गए थे. https://bit.ly/2SJkLlT

3. बीएसएफ के 85 और कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं. बल के 154 कर्मी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. बीएसएफ के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. इनमें से 60 से अधिक ऐसे जवान हैं जो राष्ट्रीय राजधानी के जामिया और चांदनी महल इलाके में कानून व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात किए गए थे. देश में अब तक 49391 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1694 लोगों की मौत हुई है. 14183 मरीज ठीक हुए हैं. https://bit.ly/3b89j9F

4. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन के बाद का रोडमैप पूछा है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद के कामों को लेकर कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से पूछा कि लॉकडाउन जारी रखने को लेकर सरकार कौन से मापदंड का इस्तेमाल कर रही है? इस बैठक में कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज की मांग दोहराई. वहीं कोरोना के जोन तय करने में राज्यों से सलाह ना लेने के आरोप लगाए. https://bit.ly/2L7lHvW

5. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. सरकार के फैसले के बाद राज्य में पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 1 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. कैबिनेट में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पेट्रोल-डीजल के साथ ही शराब का मूल्य बढ़ाने पर फैसला हुआ है.  https://bit.ly/3cbRHLn

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.