नई दिल्ली: श्रीनगर के बाटमालू चौक पर सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया है साथ ही एक जवान घायल बताया जा रहा है. घायल जवान को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके में घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


राजौरी में एलओसी पर मिला जवान संदिग्ध का शव
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. इसके पाकिस्तानी घुसपैठिया होने का संदेह जताया जा रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 साल के एक व्यक्ति का शव नौशेरा सेक्टर के सैर गांव में बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि मृतक के पास से पाकिस्तानी रुपये, एक पॉकेट डायरी, पाकिस्तान की कुछ सिगरेट बरामद हुई हैं.


अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है नियंत्रण रेखा पार करते समय करंट वाले तारों के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कानूनी और चिकित्सीय औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को दफना दिया गया.


बता दें कि हजार सबक सिखाने के बावजूद पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्‍तान इस साल नौशेरा सेक्टर में कई बार सीजफायर का उल्‍लंघन भी कर चुका है.