Jammu-Kashmir: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 4 जख्मी
Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में पांच जवान जख्मी हो गए.
Terrorists Attack In Bandipora: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में पांच जवान जख्मी हो गए, इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. हमलावर आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में जिले के निशात पार्क के पास एक ‘नाका’ (गश्ती) दल पर ग्रेनेड फेंका, जिससे पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ शाम लगभग पांच बजे, बांदीपोरा में आतंकवादियों ने पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के संयुक्त दल पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया और चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए.’’ उन्होंने बताया कि मारे गए पुलिसकर्मी की पहचान जुबैर अहमद के रूप में की गई है. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
#Update | One police personnel has lost his life, 4 injured after terrorists hurled grenade on a joint party of police and BSF in J&K's Bandipora
— ANI (@ANI) February 11, 2022
उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का लगातार ऑपरेशन चल रहा है. सात फरवरी को ही जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी मार गिराया था.