Kashmir News: कश्मीर घाटी में आतंकवादी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. शनिवार को श्रीनगर और पुलवामा में आतंकवादियों ने दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों गैर-कश्मीरी मजदूर हैं. कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी. स्थानीय पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने श्रीनगर में अरविंद कुमार साह की हत्या कर दी, जो बिहार के निवासी हैं. वहीं आतंकियों के एक अन्य हमले में पुलवामा में उत्तर प्रदेश के सगीर अहमद गंभीर रूप से घालय हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाशी शुरू कर दी गई है. 


बिहार के बांका जिले के रहने वाले 30 वर्षीय अरविंद कुमार साह को आतंकवादियों ने शनिवार शाम को श्रीनगर में ईदगाह के पास पार्क के बाहर गोली मारी. साह की मौके पर ही मौत हो गई. वे यहां गोलगप्पा बेचते थे. वहीं, अन्य घटना में आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और पेशे से कारपेंटर सगीर अहमद को गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में अस्पताल में अहमद की मौत हो गई.






बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने आतंकियों के हमले से मारे गए अरविंद कुमार के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. गौरतलब है कि ये हत्याएं ऐसे समय हुई हैं जब पुलिस ने दावा किया है कि उसने पिछले सप्ताह अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की हत्या में शामिल तीन आतंकवादियों को गत 24 घंटे के भीतर मार गिराया है. 






बीजेपी ने इन हत्याओं की निंदा की है. पार्टी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा, "दो गैर स्थानीय लोगों की हत्याएं निंदनीय और स्तब्ध करने वाली हैं. उन्होंने पुलिस से आह्वान किया कि वह हत्यारों को पकड़कर कड़ी सजा दिलाए."


पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इन हत्याओं की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, "आज श्रीनगर में रेहड़ी लगाने वाले अरविंद कुमार की आतंकी हमले में मौत की कड़ी निंदा करता हूं. यह आम नागरिकों को निशाना बनाने का एक और मामला है. अरविंद कुमार श्रीनगर कमाई और अवसर की तलाश में आए थे और यह अफसोसनाक है कि उनकी हत्या कर दी गई."






पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने हमले को कायराना करार दिया. उन्होंने कहा, "पूरी तरह विशुद्ध आतंकवाद है. एक बार फिर ईदगाह में गैर-स्थानीय रेहड़ी वाले की हत्या कर दी गई. कोई कितना कायरना हरकत कर सकता है."


 


NSG Raising Day: NSG कमांडो ने दिखाया कैसे करते हैं आतंकी मंसूबों को नेस्तनाबूद


Singhu Border Murder Case: कोर्ट के सामने पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे, आरोपी निहंग सरबजीत से पूछताछ में 4 और नाम आए सामने